विभिन्न संगठनों द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
साहिबगंज: महाराजपुर छात्र युवा संघ द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर छात्र युवा संघ के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। जिसमें क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।
बैठक को प्रखंड के नेशनल यूथ कॉर्डिनेटर ओमल कुमार मंडल ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी जी बहुत बड़े विद्वान होने के साथ ही महान वक्ता और समाज सुधारक थे।मौके पर क्लब के अध्यक्ष सूरज गुप्ता, मोनो शर्मा, अमित यादव, प्रिंस मोदी, दिलचंद मंडल, नीरज पंडित, दीपक यादव, रवि यादव, सूरज यादव आदि उपस्थित थे।
वहीं बजरंग युवा क्लब मस्कलैया द्वारा पंचायत भवन परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।जहां क्लब के सभी सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण किया,साथ ही स्वामी जी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।बैठक को संबोधित करते हुए संजय मंडल ने कहा कि स्वामी जी के बताए मार्ग का अनुसरण करने से ही भारत ही नहीं पूरे विश्व का कल्याण संभव है।
0 Response to " विभिन्न संगठनों द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस"
Post a Comment