29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि का हुआ विस्तार


Bihar / Jharkhand : यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रख पूर्व-मध्य रेल ने विभिन्न स्टेशनों से चलाई जा रहीं 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया है। इन ट्रेनों के ठहराव एवं समय पूर्ववत ही रहेंगे।

29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि का हुआ विस्तार

इनमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे, लेकिन  कोरोनावायरस का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के मानकों का पालन करना होगा। पूर्व-मध्य रेल से मिली जानकारी के अनुसार 09601-02 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 मार्च,

02987-88 अजमेर-सियालदह- अजमेर 1 अप्रैल, 02495-96 बीकानेर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 26 मार्च, 02521-22 बरौनी-एर्नाकुलम साप्ताहिक ट्रेन 4 अप्रैल, 05269-70 मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद साप्ताहिक ट्रेन 27 मार्च, 05559-60 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक 2 अप्रैल,

05251-52 दरभंगा- जालंधर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 मार्च, 05531-32 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल 29 मार्च, 05211-12 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 2 अप्रैल, 05529-30 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक ट्रेन 1 अप्रैल, 03288-87 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग स्पेशल 2 अप्रैल,

02577-78 दरभंगा-मैसूर साप्ताहिक स्पेशल 2 अप्रैल, 02389-90 गया-चेन्नई एगमोर स्पेशल 30 मार्च, 03251-52 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 मार्च तथा 03259-60 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 2 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा।


इसी तरह 02397-98 गया-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल तथा 02395-96 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक चलेगी। 05548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल रक्सौल स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक चलेगी। 03257-58 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक रोज चलेगी।

05563-64 जयनगर -उधना साप्ताहिक 28 मार्च, 05267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल 29 मार्च, 02355-56 पटना-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन 31 मार्च, 03255-56 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ स्पेशल 1 अप्रैल, 02352-51 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल,

03329-30 धनबाद-पटना स्पेशल का 31 मार्च तक रोज परिचालन होगा। 02364 रांची-पटना स्पेशल का परिचालन 31 मार्च,  03347/ 03349 एवं 03348-50 बरकाकाना/सिंगरौली पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च तक प्रतिदिन किया जाएगा।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
Sanjay Kumar Dhiraj


0 Response to "29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि का हुआ विस्तार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel