साहिबगंज : जनहित क्लब द्वारा इन प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
Sahibganj News : जनहित क्लब महादेवगंज के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में महादेवगंज काली मंदिर के प्रांगण में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमें चित्रांकन प्रतियोगिता, भाषण, निबंध, म्यूजिकल चेयर, बोरा दौड़, मटका फोड़ आदि प्रतियोगिताएं प्रमुख थीं।
इस अवसर पर सीआरपीएफ के भूतपूर्व सैनिक विश्वनाथ यादव ने बांसुरी की धुन से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। युवा कवि एवं बल्ड डोनेशन सोसायटी के निदेशक अमन कुमार होली ने "हिंदुस्तान जिंदाबाद" शीर्षक से अपनी कविता का पाठ किया और माहौल को देशभक्ति पूर्ण बना दिया।
इस अवसर पर गणतंत्र दिवस समारोह का झंडोत्तोलन उत्क्रमित उच्च विद्यालय श्रीराम चौकी के शिक्षक कैलाश कुमार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक अध्यक्ष मंगल प्रसाद यादव, राजेंद्र यादव, अनिल यादव, शंभू नाथ यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक देवनाथ यादव प्रमुख रूप से की उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जनहित क्लब के विभिन्न सहयोगियों में माखन लाल यादव, संजय कुमार सिंह, सुनील यादव, अनुराग राहुल, बलराम कुमार, जनार्दन रविदास, सुधाकर यादव, सुमन राज, श्रीकांत साह, अमन कुमार होली, सिकंदर ठाकुर, मनोज मंडल, शिवशंकर यादव आदि ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माखन लाल यादव के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में जागरूकता बढ़ती है, जीवन में आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। साथ ही साथ उन्होंने सभी शहर वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई भी दी।
कार्यक्रम का मंच संचालन अनुराग राहुल के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में छात्र- छात्राओं ने अपनी सहभागिता दिखाई। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। विभिन्न प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया, सभी छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज : जनहित क्लब द्वारा इन प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन"
Post a Comment