पारा शिक्षकों की बैठक में लिए गए कई निर्णय
साहिबगंज : जिला पारा शिक्षकों की बैठक रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान में दयानंद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में पारा शिक्षकों के स्थायीकरण को लेकर विचार-विमर्श किया गया। शिक्षकों का कहना था कि चुनाव के पूर्व महागठबंधन के नेताओं ने खासकर हेमंत सोरेन ने राज्य में झामुमो की सरकार बनने पर तीन माह के अंदर सभी पारा शिक्षकों को स्थायीकरण करने की बात कही थी, लेकिन सरकार बने आज एक साल पूरा हो चुके हैं, इसके बावजूद पारा शिक्षकों को स्थाई करने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। जिससे पारा शिक्षकों में सरकार के प्रति खासा आक्रोश है।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अपनी मांगों को लेकर अब सरकार से आर- पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। पारा शिक्षक के जिला अध्यक्ष अशोक साह ने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में सांपों की सरकार बनाने में पारा शिक्षकों ने अहम भूमिका अदा की थी।
हेमंत सरकार ने पारा शिक्षकों से सरकार बनने के बाद पारा शिक्षकों को स्थाईकरण करने की बात कही थी। लेकिन अब सरकार बन जाने के बाद हेमंत सरकार द्वारा वादाखिलाफी किया जा रहा है, जिससे पारा शिक्षकों में काफी निराशा है। सरकार के वादा खिलाफी तथा अपनी मांगों को लेकर अब पारा शिक्षक चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। इस मौके पर चंदन सिंह, मोहसीन अजमल, राजू दुबे,अमित कुमार, नीरज कुमार, अजय कुमार, रविंद्र शर्मा, सुबोध राय, उपेंद्र मंडल, रामाशीष, ललित सिंह, रामाशंकर आदि पारा शिक्षक मौजूद थे।
0 Response to "पारा शिक्षकों की बैठक में लिए गए कई निर्णय"
Post a Comment