जिला एवं प्रखंड स्तर पर शिविर के माध्यम से लोगों को दी जाएगी योजनाओं की जानकारी


Sahibganj News : समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में विधिक सेवाएं सह शशक्तिकरण शिविर लगाने से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि झारखंड स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी (झालसा) द्वारा राज्य के सभी जिलों एवं प्रखंडों में आगामी 30 जनवरी 2021 को विधिक सेवाएं -सह- सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिला एवं प्रखंड स्तर पर शिविर के माध्यम से लोगों को दी जाएगी योजनाओं की जानकारी

सशक्तिकरण शिविर के आयोजन का उद्देश्य साहिबगंज जिले में आम नागरिकों, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्यों तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचना है। बैठक में बताया गया की जिला स्तर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन 30 जनवरी को पोखरिया स्थित टाउन हॉल में किया जाएगा।

इसी सम्बंध में उप विकास आयुक्त ने इस शिविर के आयोजन एवं तैयारियां को लेकर सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों से जानकारी ली तथा सभी विभागों के पदाधिकारियों से आयोजन स्थल पर संबंधित विभागों का स्टाल लगा कर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया।

बैठक में उन्होने सभी पदाधिकारियों को अपने विभाग का स्टॉल लगा कर संबंधित योजना से संबंधित उनकी समस्याओं का आवेदन लेने एवं उनका निपटारा करने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने  बताया की सभी प्रखण्ड में भी यह विधिक जागरूकता शिवर का आयोजन किया जाना है।

उप विकास आयुक्त ने विकास पदाधिकारी से सम्बंधित प्रखंड में भी प्रखंड स्तर पर चल रही योजनाओं से लोगों को रूबरू कराने हेतु स्टॉल लगाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा की संबंधित बीडीओ वभागीय अधिकारियों से समन्यवय स्थापित कर लें तथा स्टॉल लगा कर योजनाओ का लाभ देना सुनिश्चित करें साथ ही साथ उनकी समस्या सुनते हुए तत्काल निपटारा करने का निर्देश दिया।


बैठक के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनोरंजन कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों से उनके विभागों में चल रही योजनाओं से संबंधित जानकारी ली तथा प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को एवं अंचलाधिकारी यों को विभागों से समन्वय स्थापित कर विभिन्न योजनाओं को जमीन तक पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा 

एवं कहा कि यह जागरूकता शिविर सभी योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने में मदद करें तथा इससे आम लाभुकों को लाभान्वित किया जा सके इस शिविर का यही उद्देश्य है तथा इसकी सफलता के लिए हम सब को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
Sanjay-Kumar-Dhiraj

0 Response to "जिला एवं प्रखंड स्तर पर शिविर के माध्यम से लोगों को दी जाएगी योजनाओं की जानकारी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel