पिक़निक मानाने गयी लडकी की फॉल में गिरने से मौत
Jharkhand : चैनपुर में पिक़निक मानाने गयी लडकी का फॉल में गिरने से मौत मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की शाम चैनपुर के थाना क्षेत्र के लोरंबा छिड़िया फॉल की जहाँ सेल्फी लेने के दौरान 40 फीट गहरे खाई में गिरने से लड़की की मौत हो गई.
लड़की अपनी सहेलियों के साथ पिकनिक के लिए फॉल आई थी और इसी दौरान यह घटना हुई है. मृतका की पहचान पुनीता कुजुर (14 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के बाद पुनीता की सहेलियों ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर जुटे.
आस आस के लोगों ने आननफानन में पुनीता को खाई से बाहर निकाला और चैनपुर CHC ले गए. वहां गंभीर स्थिति देख डॉक्टर ने गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर यहां के डॉक्टरों ने पुनीता को मृत घोषित कर दिया.
0 Response to "पिक़निक मानाने गयी लडकी की फॉल में गिरने से मौत"
Post a Comment