पेड़ में है प्राण वायु, इसलिए जीवन में प्रत्येक व्यक्ति पेड़ ज़रूर लगाएं: डॉ. रणजीत सिंह
साहिबगंज: आज एन एस एस मॉडल अधिकारी डॉ.रणजीत कुमार सिंह द्वारा अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में पांच पेड़ महाविद्यालय परिसर के आस - पास एवं आवास पर लगाया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन्मदिन हो या उत्सव, सरकारी या गैर सरकारी कार्यक्रम में पेड़ जरूर लगाएं।
कोरोनाकाल व कोविड-19 महामारी को लेकर जिस तरह से पूरा विश्व आज इसके चपेट में है, पेड़ इससे बचाव कर सकते हैं। लेकिन प्राकृतिक आपदा या मानवजनित आपदा, पर्यावरण संकट से बचना मुश्किल है । इसका एक ही औषधि है कि अधिक से अधिक हम पेड़ लगाएं और बचाएं।
उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि प्रकृति, पर्यावरण, पहाड़ बचाएं और हरियाली को बरकरार रखें, अन्यथा मानव जीवन बच नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि जलीय जीव एवम वन्य जीव के साथ जैव विविधता का विशेष ख्याल रखकर ही विकास कार्य सरकार को करना चाहिए। इको फ्रेंडली पर अधिक से अधिक फोकस कर विकास कार्य का निष्पादन हो।
कार्यक्रम में प्रो. मरियन हेम्ब्रम, मनोज कुमार सिंह, अमित कुमार, संजीव ठाकुर, छोटेलाल, एनएसएस के सीनियर शंकर यादव, भादो मुर्मू एवं अनेकों छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
0 Response to " पेड़ में है प्राण वायु, इसलिए जीवन में प्रत्येक व्यक्ति पेड़ ज़रूर लगाएं: डॉ. रणजीत सिंह"
Post a Comment