सोहराय पर्व पर जमकर थिरके राजमहल सांसद
साहिबगंज: BSK महाविद्यालय बरहरवा में प्रकृति पर्व सोहराय का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा ने किया। जहां प्रकृति के पर्व कहे जाने वाले सोहराय में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं सहित स्थानीय ग्रामीण भी शरीक हुए।
ज्ञात हो कि संथाल परगना सहित पूरे झारखंड राज्य में सोहराय पर्व को आदिवासियों के महापर्व के नाम से भी जाना जाता है। पर्व की शुरुआत पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई और वहां गोट तंडी बनाया गया था। जहां विधिवत रूप से महाविद्यालय कर्मियों एवं छात्र - छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में मांदर और ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर सांसद खुद भी मांदर बजाते हुए छात्र- छात्राओं के साथ नृत्य करते नजर आए। उन्होंने जिले वासियों को सोहराय पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to " सोहराय पर्व पर जमकर थिरके राजमहल सांसद"
Post a Comment