जन जन की भागीदारी से बनेगा श्री राम जन्मभूमि मंदिर: राजीव कुमार
साहिबगंज: रविवार को साहेबगंज एवं बोरियो प्रखंड क्षेत्र की एक समन्वित बैठक बोरियो स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में की गई। इस बैठक में श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थक्षेत्र निर्माण निधि संग्रह हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने विविध संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, और गणमान्य लोगों को साथ लेकर प्रखंड से पंचायत तक बैंक जमाकर्त्ता, टोली प्रमुख, व संग्रह टोली का गठन किया गया। इस अवसर पर विभाग प्रचार प्रमुख राजीव कुमार ने बताया कि हिंदुओं का इतिहास संघर्ष का इतिहास रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि सन 2020 में अंततः सत्य की जीत हुई तथा भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने ऐतिहासिक, पुरातात्विक व वैज्ञानिक आधार पर हिंदुओं के दावे को सही पाया तथा पक्ष में फैसला सुनाया। अब श्री राम जन्म भूमि स्थान पर एक भव्यतम मंदिर व तीर्थ क्षेत्र के निर्माण की योजना है, जिसके लिए निधि संग्रह अभियान की शुरुआत दिनांक 15 जनवरी 2021 से होना है।
जिला सह संपर्क प्रमुख संतोष कुमार ने बताया कि प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में अलग-अलग निधि संग्रह टोली बनाया गया है। पांच निधि संग्रह टोली पर एक बैंक जमाकर्त्ता को मनोनीत किया गया है। प्रत्येक संग्रह टोली में बस्ती के 4 से 5 सुपरिचित विश्वसनीय लोगों को ही रखा गया है। दिनांक 15 जनवरी से निधि संग्रह अभियान की शुरुआत होगी। जिसके अंतर्गत प्रत्येक संग्रह टोली घर-घर संपर्क करेंगे।
प्रत्येक संग्रह टोली के पास श्रीराम जन्मभूमि मंदिर व तीर्थ क्षेत्र न्यास समिति द्वारा मुद्रित ₹10 ₹100 व ₹1000 का कूपन होगा। इसके अतिरिक्त निधि समर्पण रसीद भी होगा। अधिकतम ₹20000 नगद रूप में स्वीकार किए जा सकेंगे इससे अधिक राशि चेक अथवा ड्राफ्ट के रूप में जमा किया जा सकेगा। जिसकी उन्हें रसीद भी मिलेगी। चेक अथवा ड्राफ्ट द्वारा जमा कराई गई समर्पण निधि पर आयकर की धारा 80जी के तहत आयकर में छूट भी प्राप्त होगी। उन्होंने निधि समर्पण करने वाले श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा समर्पित राशि अत्यंत प्रमाणिक व्यवस्था के तहत सीधे श्री राम जन्मभूमि मंदिर न्यास समिति तक पहुंचेगा।
बैठक का समापन शांति पाठ से हुआ। बैठक में प्राचार्य सह वनवासी कल्याण आश्रम के साहिबगंज जिला सचिव सीताराम ठाकुर, आरएसएस खंड कार्यवाह रवि कुमार, खंड पालक अधिकारी राकेश कुमार, देवाशीष कुमार, विश्व हिंदू परिषद के धर्मेंद्र कुमार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संजय दत्त, इस्कॉन से चंदन कुमार भगत, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से प्रधानाचार्य उदय चौरसिया, रामदेव राम, भारतीय जनता पार्टी से जय कांत भगत, उपेंद्र प्रसाद, श्यामल चंद्र दत्त, बजरंग दल से किशोर कुमार, पतंजलि योगपीठ से बमबम कुमार, गायत्री परिवार से नंदलाल सिंह, संतमत समाज से राम नारायण पंडित, व घनश्याम पंडित, वनवासी कल्याण आश्रम से जवाहर मुर्मू, पूर्व मुखिया बाबूलाल टूडू, दिनेश कुमार सहित दर्जनों रामसेवक उपस्थित थे।
0 Response to "जन जन की भागीदारी से बनेगा श्री राम जन्मभूमि मंदिर: राजीव कुमार"
Post a Comment