आपूर्ति विभाग और राशन कार्ड हेतु दिए गए निर्देश
साहिबगंज: उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने प्रखंडवार हुए धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करते हुए सभी पैक्स में दो हफ्तों के भीतर वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने रजिस्टर्ड किसानों को धान अधिप्राप्ति हेतु किए गए एसएमएस की समीक्षा करते हुए सभी किसानों तक एसएमएस पहुंचाने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त राम निवास यादव ने ग्रीन कार्ड धारियों की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि जिले में 1134 ग्रीन कार्ड धारी हैं तथा लगभग 12000 लोगों का नाम हटाया भी गया है। इस दौरान उन्होंने आधार सीडिंग की जानकारी लेते हुए प्रखंडवार सभी डीलरों को बिना आधार कार्ड राशन उपलब्ध
न कराने को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया की जो पहले से किसी योजना अंतर्गत लाभ ले रहे हैं उनका आधार सीडिंग हो एवं डीलरों से यह सुनिश्चित कराएं की वह आधार कार्ड देख कर एवं जांच कर ही लाभुकों को राशन दें जिससे डुप्लीकेसी रुके तथा सभी लाभुकों को राशन उपलब्ध हो सके।
बैठक में बताया गया कि 137963 वैसे सदस्य हैं जो आधार सीडिंग हेतु छूटे हुए हैं, जबकि ई पोस मशीन से चढ़ाए गए आधार सीडिंग की संख्या 37718 है।बैठक में उपायुक्त ने प्रखंडवार खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते हुए जिन प्रखण्ड में खाद्यान्न वितरण कम हुआ है वहां खाद्यान्न वितरण पूर्ण करने का निर्दष दिया।
बैठक में पीएमजीकेएवाय अंतर्गत राशन वितरण एवं आहार पोर्टल की जानकारी ली गई, जिसके तहत बताया गया कि 86.18% लक्ष्य की प्राप्ति पूर्ण हो चुकी है। बैठक में मुख्यमंत्री डाकिया योजना अंतर्गत पीटीजी विक्रेता एवं प्रखंड वार राशन कार्ड की जानकारी ली गई
जिसमें बताया गया कि जिले में कुल 39 ऑफलाइन विक्रेता 12 पीटीजी विक्रेता तथा कुल 57 ऑफलाइन विक्रेता हैं जबकि 907 ऑनलाइन विक्रेता तथा वर्तमान में 955 विक्रेता कार्यरत हैं।जिले में कुल 194635 राशन कार्ड निर्गत किये गए हैं जबकि 938068 से ज़्यादा कार्डधारी सदस्य हैं।
बैठक में उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मिथिलेश कुमार झा,जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं विभाग के सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Response to "आपूर्ति विभाग और राशन कार्ड हेतु दिए गए निर्देश "
Post a Comment