आवासीय बालक डे बोर्डिंग बालक, बालिका एवं केंद्र के पूर्व खिलाड़ियों का बर्चस्व


Sahibganj News : 1897 में स्थापित विक्टोरिया डायमंड जुबली  क्लब एवं लाइब्रेरी, राजमहल द्वारा गणतंत्र दिवस 2021 के अवसर पर 25-26 जनवरी को आयोजित रेलवे मैदान राजमहल में अंतरप्रांतीय खेल प्रतियोगिता में खेल विभाग द्वारा जिले में संचालित आवासीय/डे बोर्डिंग बालक- बालिका  एथलेटिक्स प्रशिक्षण एवं केंद्र के पूर्व खिलाड़ियों के द्वारा कोविड -19 के कारण लगभग एक वर्ष से प्रशिक्षण केन्द्रों के बंद होने के वावजूद बिहार, प. बंगाल, झारखण्ड के अन्य जिलों की मौजूदगी में अपनी दमदार प्रदर्शन की बदौलत दर्जनों ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया.

आवासीय बालक डे बोर्डिंग बालक, बालिका एवं केंद्र के पूर्व खिलाड़ियों का बर्चस्व

जिसमें राष्ट्रीय पदक विजेता हुस्नआरा प्रवीण, राष्ट्रीय एथलीट अलका उराव, मनोज हेम्ब्रम, रतन कुमार, विपिन कुमार, शेख अजहर समेत अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही. राजमहल विद्यायक श्री अनंत कुमार ओझा, अन्य अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया .  

इस उपलब्धि पर जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव, सचिव माधव चंद्र घोष, मनोज कुमार, ओम तत्सत, एथलेटिक्स कोच योगेश यादव, एनo आईoएसoकोच अशोक कुमार, मोo बेलाल, निमाई चौधरी समेत संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर, फूल माला से स्वागत कर भविष्य में वेहतर करने की प्रेरणा दी.

परिणाम

महिला वर्ग

हुस्नआरा प्रवीण - लम्बी कूद,100 मीo, 200 मीo, 100 मीoरोप जम्प - I,ऊंची कूद -II

पिंकी कुमारी   -क्रॉस कंट्री दौड़-I

क्रांति कुमारी   -क्रॉस कंट्री दौड़-II

रिंकी कुमारी -क्रॉस कंट्री दौड़, सुई धागा - III

शोभा कुमारी - लम्बी कूद - II

अल्का उराव - ऊंची कूद -I - 100 मीo,  लम्बी कूद, 200 मीo- III

सोनम कुमारी - ऊंची कूद - III 

विन्दु कुमारी -200 मीo, 100 मी o जम्प रोप,100 मीo - lI 

ख़ुशी कुमारी -100 मीoजम्प रोप-III 

झूमा कुमारी - सुई धागा -III 

करिश्मा कुमारी - शॉटपुट - II

रूपा कुमारी  - 

शॉटपुट - II

पुरुष वर्ग :--- 

सेख अजहर - लम्बी कूद - I, 4 गुणा 400मीo री्ले - III

मनोज हेम्ब्रम -ऊंची कूद,  800 मीo- I, 4 गुणा 400मीo री्ले - III

रतन कुमार -5000 मीo-II 

सोनु कुमार -5000 मीo-III 

विपिन कुमार - 1500 मीo, 800 मीo, -4 गुणा 400मीo री्ले - III 

भुवन कुमार - 4 गुणा 400मीo री्ले - III

आंनद कुमार -ऊंची कूद -II

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "आवासीय बालक डे बोर्डिंग बालक, बालिका एवं केंद्र के पूर्व खिलाड़ियों का बर्चस्व"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel