साहिबगंज महादेवगंज गौशाला के समीप मिला ये विशाल सांप
Sahibganj News : महादेवगंज स्थित गौशाला के पास गुरुवार को एक अजगर सांप को रिसक्यू करने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोग उस सड़क से गुजर रहे थे, तभी लोगों की नजर जब सांप पर पड़ी तो देखते-देखते भीड़ इकट्ठा हो गई।
तभी ब्लड डोनेशन सोसायटी के कार्यकारणी व सक्रिय सदस्य अनुराग राहुल को सूचना प्राप्त हुई कि महादेवगंज गौशाला के पास एक सांप निकला है। उन्होंने अपने मित्र जितेंद्र कुमार (जो सांप पकड़ते हैं) को फोन किया।
तबतक इकट्ठा हुए भीड़ को समझाया गया की सांप को मारे नहीं, इन्हें रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा जाएगा। तभी रसूलपुर दहला निवासी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंच कर सांप को पकड़कर उन्हें जंगल में छोड़ने की बात कही।
उन्होंने लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि कहीं भी सांप देखने पर उन्हें मारे नहीं। इन्हें इनका निवास स्थान, जंगल में छोड़ दिया जाएगा। क्योंकि यह हमारे वन्य प्राणी हैं। अनुराग राहुल व जितेन्द्र कुमार के इस कार्य को ब्लड डोनेशन सोसायटी सहित स्थानीय ग्रामीणों ने सभी सदस्यों को साधुवाद दिया है।
इस संबंध में जब डीएफओ विकास पालीवाल से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने इस मामले में अनभीज्ञता जाहिर की। समाचार लिखे जाने तक उक्त सांप अभी भी ग्रामीणों के कब्जे में है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज महादेवगंज गौशाला के समीप मिला ये विशाल सांप"
Post a Comment