स्कूल खुलने के बाद छात्र - छात्राओ ने बताया लॉक डाउन की पढ़ाई का हाल


साहिबगंज: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संकट के बाद झारखण्ड के सभी जिले की 10 वीं और 12 वीं की कक्षा चालू हो गई है। जहां देश भर में पिछले करीब आठ महीने से बंद पड़े स्कूल-कॉलेज एक बार फिर अपने निश्चित समय अनुसार चल रही है। 

स्कूल खुलने के बाद छात्र - छात्राओ ने बताया लॉक डाउन की पढ़ाई का हाल

बरहेट प्लस टू एसएसडी हाई स्कूल, बरहेट के कक्षा 10 वीं ,12 वीं के छात्र- छात्रा से बरहेट के हमारे संवाददाता शाहबाज आलम मिले। जहां छात्र- छात्राओं ने लॉक डाउन के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई व मित्रों से दूरी रहने से पढ़ाई में कमी बताई। कक्षा 12 वीं की छात्रा काजल कुमारी ने कहा की लॉक डाउन के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई से सभी को फायदा नहीं पहुंच रही थी। बरहेट क्षेत्र में नेटवर्क की  समस्या और गाँव देहातों  के बच्चों की पढ़ाई घरों  से नही हो पा रही थी। साथ ही गरीब छात्र- छात्राओ के पास मल्टीमिडिया मोबाइल नही रहने के कारण पढ़ाई में ग्रहण लगा हुआ था।

10 वीं के छात्र दीपक  कुमार ने बताया की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा 9 मार्च से संभावित है। लेकीन कहीं न कहीं इससे हम सभी छात्र खुश नही हैं।  क्योंकि हम लोगों ने पुरे लॉक डाउन में स्कूल का मुह तक़ नही देखा। लेकीन खुशी इस बात की है की बरहेट हाई  स्कूल खुलते ही हम सभी के पढ़ाई में पहले से बेहतर सुधार हो रहा है।

मौके पर प्लास टू एसएसडी हाई स्कूल के प्रधानाचार्य इस्माइल आलम ने बताया की छात्रों की उपस्थिति में कमी है। जहां गांव देहात के बच्चे भी जागरुक होकर सामाजिक दूरियों  का पालन करते हुए ससमय स्कूल आ रहे हैं। बता दें कि लॉकडाउन के बाद स्कूल खुलने से सबसे ज्यादा खुशी छात्र-छात्राओं के गरीब अभिभावकों को हो रही है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

sanjay kumar dhiraj


0 Response to "स्कूल खुलने के बाद छात्र - छात्राओ ने बताया लॉक डाउन की पढ़ाई का हाल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel