साहिबगंज ज़िले में सफलतापूर्वक हुआ ड्राई रन...


साहिबगंज : कोरोना वायरस टीकाकरण का पूर्वाभ्यास(ड्राई) रन पूरे देश समेत जिले में किया गया है।  उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने ड्राई रन को लेकर कमर कस ली है। केंद्र व राज्य के स्वास्थ्य सचिवों द्वारा दिए गए निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों में कोरोना वायरस टीकाकरण का ड्राई रन किया गया।

उपायुक्त श्री यादव ने जानकारी दी है की इसके लिए कोविड -19 टीकाकरण सत्र स्थल चिन्हित किया गया है जिसमें जिला अंतर्गत सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों यथा बोरियो, बरहेट, साहिबगंज, बरहरवा, पतना, राजमहल एवं तालझारी में ड्राई रन कार्यक्रम के तहत इन केंद्रों पर कुल 171 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का पूर्वाभ्यास किया गया। तथा यह  ड्राई रन आम लोगों के लिए नहीं है। 

साहिबगंज ज़िले में सफलतापूर्वक हुआ ड्राई रन...

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बरहेट सीएचसी से 26, बरहरवा सीएचसी से 23, बोरियो से 36, साहिबगंज से 34, पतना से 19, राजमहल से 25, एवं तालझारी से 08 स्वास्थ्य कर्मियों पर ड्राई रन किया गया।

सदर अस्पताल का निरीक्षण

गुरुवार को शाम उपायुक्त राम निवास यादव समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने टीकाकरण से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिया। पदाधिकारियों ने प्रतिक्षालय कक्ष(वेटिंग रूम), टीकाकरण कक्ष (वैक्सीनेटर रूम) एवं पर्यवेक्षण कक्ष (आबजर्वेशन रूम) का जायजा लिया। उपायुक्त ने कहा कि ड्राई रन एक मॉक है तथा इसमें सावधानी बरतें एवं कोई चूक नहीं हो इसे सुनिश्चित करें। उन्होने कहा की सभी कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थल पर कोविड 19 की सुरक्षा मानकों का अनुपालन किया जाए। तथा कोविड -19 टीकाकरण सत्र स्थल के बाहर हैंड वासिंग कीट, मास्क सैनेटाइजर आदि की व्यवस्था प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

सिविल सर्जन ने लिया जायज़ा :

कोविड-19 से लड़ाई को लेकर अंतिम तैयारी कर ली गयी है वैक्सिनेशन को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से सक्षम नज़र आ रहा है। तैयारी के अंतिम चरण में शुक्रवार को निर्धारित समयानुसार ज़िले भर में वैक्सिनेशन की पूरी प्रक्रिया का ड्राई रन किया गया। 

सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक परिसर में सिविल सर्जन डॉ डीएन सिंह ने ड्राई रन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वैक्सिनेशन प्रकिया के तहत नॉमिनेशन, रजिस्ट्रेशन, वैक्सिनेशन व ऑब्जर्वेशन का मुआयना किया। साथ ही प्रतिनियुक्त कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही गाइडलाइन के अनुसार पूरी चके लिस्ट को फॉलो करने का निर्देश कर्मियों को दिया।

सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के रख-रखाव व वैक्सिनेशन लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। सभी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ज़िल भर में सफलतापूर्वक ड्राई रन के बाद स्वास्थ्य विभाग वैक्सिनेशन के लिए तैयार है। 


ड्राई रन की पूरी प्रक्रिया

सेशन साइट पर सबसे पहले मुख्य द्वार पर संक्रमित व्यक्ति के नाम व आधार संख्या से उसकी पहचान की गयी। फिर थर्मल स्क्रीनिंग में टेम्परेचर राइडिंग के बाद सही टेम्परेचर पाए जाने के बाद संक्रमित के मास्क की जांच की गयी। उसके हाथों को थर्मल सेनिटाइजेशन के बाद आगे रजिस्ट्रेशन टेबल पर भेजा गया। जहां को विन पोर्टल में इंट्री के बाद मरीज़ को वैक्सिनेशन चेंबर में भेजा गया। जहां उज़क वैक्सिनाइजेशन हुआ। इसके बाद मरीज़ को ऑब्ज़ेर्वशन चेंबर में भेज दिया गया। वहां निर्धारित दूरी पर सेट किये गये टेबल पर आधा घंटा इंतेज़ार के बाद उसे एग्जिट कराया गया।

 

कहाँ कहाँ हुआ ड्राई रन

साहिबगंज जिले के सभी चिन्हित सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सफलतापूर्वक कोविड-19 टीकाकरण हेतु ड्राई रन किया गया।  इस दौरान संबंधित स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी कर्मियों के साथ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

वहीं मौके पर संबंधित क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थल निरीक्षण कर जायजा लेते हुए वहां व्यवस्थाओं को सुनिश्चित भी कराया।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
sanjay kumar dhiraj

0 Response to " साहिबगंज ज़िले में सफलतापूर्वक हुआ ड्राई रन..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel