वनभोज कार्यक्रम में शामिल हुए राजमहल सांसद
साहिबगंज: बरहेट झामुमो परिवार की ओर से शनिवार को वनभोज कार्यक्रम का आयोजन जिले के पाडेरबथान (बरहेट-हिरनपुर) सीमा में संपन्न हुआ। वनभोज कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मराण्डी व मुजिबुर रहमान की देख-रेख मे संपन्न हुआ।
मौके पर मुख्य अतिथि के रुप मे, राजमहल संसद विजय हंसदा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के साथ पुर्व उपप्रमुख सह झामुमो के वरिष्ठ नेता उमेद अली,सांसद प्रतिनिधि संजीव शामू, प्रो. जमाल अख्तर, एसडीओ, व साहिबगंज डीएसपी के साथ बरहेट प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी,बीपीओ प्रियरंजन कुमार,बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार,मौजुद रहे।
जहां झामुमो के वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यकर्तागण पाडेरबथान गाँव पिकनिक मनाने पहुंचे थे, वहीं हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ नजदीकी गाँव के ग्रामीण भी पहुंचे थे।लोगो ने वनभोज का भरपूर आनंद लिया।
विधायक सह मुख्यमंत्री प्रतिनिधि श्री मिश्रा ने इस अवसर पर आमजनों की समस्याओं को भी सुना। साथ ही उनकी हर समस्या के समाधान का भरोसा भी दिया। मौके पर लगे हांथो सांसद विजय हांसदा और पंकज मिश्रा ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया। वानभोज में सांसद, प्रतिनिधि के अतिरिक्त झामुमो के दर्जनों सक्रिय कार्यकर्तागण मौजुद थे
By: शाहनवाज आलम
0 Response to " वनभोज कार्यक्रम में शामिल हुए राजमहल सांसद "
Post a Comment