वनभोज कार्यक्रम में शामिल हुए राजमहल सांसद


साहिबगंज: बरहेट झामुमो परिवार की ओर से शनिवार को वनभोज कार्यक्रम का आयोजन जिले के पाडेरबथान (बरहेट-हिरनपुर) सीमा में संपन्न हुआ। वनभोज कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मराण्डी व मुजिबुर रहमान की  देख-रेख मे संपन्न हुआ। 


वनभोज कार्यक्रम में शामिल हुए राजमहल सांसद

मौके पर मुख्य अतिथि के रुप मे, राजमहल संसद विजय हंसदा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि  पंकज मिश्रा के साथ पुर्व उपप्रमुख सह झामुमो के वरिष्ठ नेता उमेद अली,सांसद प्रतिनिधि संजीव शामू, प्रो. जमाल अख्तर, एसडीओ, व साहिबगंज डीएसपी के साथ बरहेट प्रखंड विकास पदाधिकारी  सोमनाथ बनर्जी,बीपीओ प्रियरंजन कुमार,बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार,मौजुद रहे। 

जहां झामुमो के वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यकर्तागण पाडेरबथान गाँव पिकनिक मनाने पहुंचे थे, वहीं हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं  के साथ नजदीकी गाँव  के ग्रामीण भी पहुंचे थे।लोगो ने वनभोज का भरपूर आनंद लिया।

विधायक सह मुख्यमंत्री प्रतिनिधि श्री मिश्रा ने इस अवसर पर आमजनों की समस्याओं को भी सुना। साथ ही उनकी हर समस्या के समाधान का भरोसा भी दिया। मौके पर लगे हांथो सांसद विजय हांसदा और पंकज मिश्रा ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया। वानभोज में सांसद, प्रतिनिधि के अतिरिक्त  झामुमो के दर्जनों सक्रिय कार्यकर्तागण मौजुद थे

By: शाहनवाज आलम 

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to " वनभोज कार्यक्रम में शामिल हुए राजमहल सांसद "

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel