पराक्रम दिवस के अवसर पर याद किए गए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस


Sahibganj News : शहर के ब्लड डोनेशन सोसायटी  के द्वारा पराक्रम दिवस के अवसर पर देश के महान स्वतंत्रता सेनानी, वीर भारत पुत्र, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सोसाइटी के निदेशक अमन कुमार होली ने बताया कि आज नेताजी के विचारों की प्रसंगिकता काफी बढ़ गई है।

पराक्रम दिवस के अवसर पर याद किए गए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

नेताजी सुभाष चंद्र बोस इन अमर स्वतंत्रता सेनानियों में से एक हैं, जिनके योगदान और समर्पण को युगों - युगों तक याद रखा जाएगा।उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस किसी व्यक्ति का नाम नहीं, अपितु एक युग का नाम है।

आज के युवाओं को उनके जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है। उन्होंने देश से कहा था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। वास्तविक तौर पर इस नारे का अर्थ था - आजादी के दौर में भारतीय नागरिकों का पुरजोर समर्थन प्राप्त हो, ताकि भारत से अंग्रेजों को भगाया जा सके।

आज भी इस नारे की प्रसंगिकता है क्योंकि वर्तमान तौर पर सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार व आतंकवाद जैसे देश विरोधी ताकतों के समूल नाश के लिए सभी देशवासियों को एकजुट एवं सतर्क रहना अति आवश्यक है। वहीं अध्यक्ष मोहम्मद शाहबाज आलम ने कहा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचारों को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है।

प्रत्येक युवाओं में समाज सेवा का लक्ष्य होना चाहिए। देश सेवा एवं राष्ट्रीयता धर्म से ऊपर है। हमारा कर्तव्य है कि हम देश हित में जिएं ना कि स्वयं हित में। बता दें कि ब्लड डोनेशन सोसायटी इसी प्रकार समाज सेवा को सर्वोपरि मानती है, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शो पर चलकर यह ब्लड डोनेशन सोसायटी आज समाज सेवा के क्षेत्र में साहिबगंज की अग्रणी स्वयंसेवी संस्थाओं में महत्वपूर्ण स्थान रखती है।

ब्लड डोनेशन सोसाइटी ने अब तक कोरोना काल से लेकर अब तक 85 स्वयंसेवकों ने जरूरतमंद लोगों को ससमय रक्त मुहैया कराकर उनके जान को बचाया है। यह सोसाइटी न सिर्फ जरुरतमंद लोगों को निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराती है, बल्कि निर्धन छात्रों को मुफ्त शिक्षा, कॉपी, कलम, तथा असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए वस्त्र एवं कंबल का वितरण भी करती है।

सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य  अनुराग राहुल ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिस तरह स्वाभिमान, कर्तव्यनिष्ठता एवं राष्ट्रप्रेम की नीति को अपनाकर आगे चल रहे थे, आज भी युवाओं को उनके विचारों पर चलना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में ब्लड डोनेशन सोसायटी के सदस्य मौजूद थे।उपयुक्त जानकारी सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य अनुराग राहुल ने दी है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
shahbaz-alam


0 Response to "पराक्रम दिवस के अवसर पर याद किए गए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel