विकास पदाधिकारी को कांग्रेसी जन सहायता केंद्र द्वारा 107 आवेदन सौंपा
Sahibganj News : साहिबगंज बोरियो प्रखंड (Sahibganj Borio Block) के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के द्वारा बोरियो प्रखंड विकास पदाधिकारी को कांग्रेसी जन सहायता केंद्र के द्वारा बुधवार को लगभग 107 आवेदन सौंपा गया.
राजेश जी ने कहा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्या का समाधान करना कांग्रेस कमिटी का लक्ष है, वैसे जरूरत मंद लोग जिन्हें वृद्धा, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, आवास जैसे योजनाओं लाभ नहीं मिल पा रहा है ऐसे लोगो का लाभ दिलाना हमारा कर्तव्य है.
जिस में शामिल जिला संगठन मंत्री मोहम्मद सद्दाम हुसैन जी बोरियों सोशल मीडिया मेहताब आलम जी युवा इंटक सोशल मीडिया असगर जी नदीम उल हक आदि उपस्थित रहे.
0 Response to "विकास पदाधिकारी को कांग्रेसी जन सहायता केंद्र द्वारा 107 आवेदन सौंपा"
Post a Comment