आशा सिविल सोसायटी के तहत मनरेगा कर्मियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला
Sahibganj News : ग्रामीण क्षेत्र में भूमि, जल एवं वन का बेहतर तथा उपयुक्त प्रबन्धन वर्तमान में एक बाध्यता बन चुका है और इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कई सोसायटी व कमिटी का गठन किया है।
इस समिति की अनुशंसा के अनुसार प्रायः सभी क्षेत्रविशेष कार्यक्रमों को एकीकृत कर वाटरशेड विकास कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। जहां शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आशा सिविल सोसाइटी के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रखंड के सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवकों के बीच किया गया।
इस कार्यक्रम को बरहेट प्रखंड के बीडीओ सोमनाथ बनर्जी के नेतृत्व में किया गया। जबकि मुख्य अतिथि आशा सिविल सोसाइटी की रूमा चटर्जी रहीं। मौके पर श्रीमती रूमा ने सभा को संबोधित करते हुए मनरेगा योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा की बरहेट प्रखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विधानसभा क्षेत्र है।
यहां हमारी टीम बरहेट प्रखंड के नरेगा कर्मचारियों के साथ अपनी जानकरी साझा करेंगे। साथ ही कहा की किस प्रकार मनरेगा के योजनाओं का सही प्रकार से लोगों तक पहुंचाएंगे? इस उदेश को लेकर हमारी टीम आई है। आपको बताते चलें की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वाटरशेड के तहत था।
उन्होंने वाटरशेड की जानकरी देते हुए कहा की इस योजना से क्षेत्र के किसानों को फसल उपज मे समस्या नहीं आएगी, साथ ही वाटर शेड के फायदों से अवगात किया और इस योजना के निम्न उद्देश्य पर विचार-विमर्श भी किया गया।
वाटरशेड विकास कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य
1. फसल, घास एवं वृक्षों के अधिकाधिक उत्पादन के लिये मिट्टी, जल एवं वनस्पति का समुचित प्रबंध,
2. मिट्टी तथा जल का संरक्षण, मिट्टी क्षरण और उसके बहाव पर रोक या कमी लाना,
3. बहते हुए जल में अवसाद कम करना
4. कौन सा कार्य, कब कैसे और किसके द्वारा होगा यह सुनिश्चित करना?
मौके पर प्रखंड बीपीओ प्रियरंजन कुमार, जेएसएलपीएस से रंजीत कुमार के साथ आशा सिविल सोसाइटी से आए हुए अधिकारीगण एवं बरहेट प्रखंड के सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक सभी अभियंता, बीएफटी उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "आशा सिविल सोसायटी के तहत मनरेगा कर्मियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला"
Post a Comment