तंबाकू व नशामुक्ति से ही कैंसर से मुक्ति मिल सकती है : डॉ. रणजीत सिंह
Sahibganj News : महाविद्यालय के भू - विज्ञान विभाग के प्रांगण में वर्ल्ड कैंसर डे पर एनएसएस की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। बता दें कि यहां हर वर्ष यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) द्वारा आज के ही दिन विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है।
इस आयोजन में कैंसर के बीमारी से बचाव के लिए विभिन्न पहलू पर चर्चा की गई। इस आयोजन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा।लिया। आयोजन में डॉ. रणजीत कुमार सिंह, डॉ. संतोष कुमार चौधरी, बद्रीनाथ हांसदा,शाइस्ता मजहर ने अपने - अपने विचार व्यक्त किए।
सभी ने एकमत से छात्रों और समाज को जागरूक व स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने पर जोर दिया। अपने उदगार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि नशामुक्त व तंबाकू मुक्ति से ही कैंसर से मुक्ति मिल सकती है।
युवा पीढ़ी अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। अपने शरीर पर कम से कम 25 से 30 मिनट खेलकूद, योगा, तथा मेडिटेशन पर ध्यान केंद्रित करें। अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्य में लगाएं। वहीं डॉ. संतोष कुमार चौधरी ने हेल्थ इज वेल्थ पर जोर दिया।
शाहिस्ता ने इस बीमारी के विभिन्न पहलुओं पर जोर दिया और कहा कि शराब, सिगरेट, गुटका आदि अन्य नशीली पदार्थों का सेवन ना करें। बद्रीनाथ हांसदा ने सभी छात्रों को जागरूक रहने की सलाह दी। मौके पर मनीषा मरांडी, सुमित मरांडी, अनीता मुर्मू ,कंचन किस्कू, मनीषा मरांडी,सुनीता मरांडी, राखी, रेखा, नीलम, आँचल, आेमाल मंडल सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "तंबाकू व नशामुक्ति से ही कैंसर से मुक्ति मिल सकती है : डॉ. रणजीत सिंह"
Post a Comment