महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली मशाल जुलूस


Sahibganj News : प्रतिनिधि, साहिबगंज।प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार जिला काँग्रेस कमिटी साहेबगंज द्वारा शुक्रवार देर शाम पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस में अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि के खिलाफ एक मशाल जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार की नीति का  विरोध किया गया।

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली मशाल जुलूस

मशाल जुलूस का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा द्वारा किया गया। मशाल जुलूस साहेबगंज कॉलेज रोड स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रासाद जी के प्रतिमा के समीप से शुरू होकर ग्रीन होटल, स्टेशन रोड, पटेल चौक, बाटा चौक होते हुए गांधी जी के प्रतिमा के सामने मशाल जुलूस का समापन किया गया।

कार्यक्रम समापन के बाद जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने कहा कि ये इंधनजीवी केंद्र सरकार डीजल, पेट्रोल का दाम बढ़ा कर आम लोगों के जनजीवन में त्राहिमाम की स्थिति पैदा कर दिया है। पेट्रोल डीजल के मूल्य में वृद्धि होते ही मंहगाई बढ़ जाती है और बढ़ती मंहगाई के कारण गरीबों को दो जून की रोटी जुटाना भी मुश्किल होता है।

आगे उन्होंने कहा कि  अगर केंद्र सरकार को जनता के कष्टों का जरा भी ख्याल होता तो अबतक पेट्रोल - डीजल के दाम में लगाम लगाने के लिए जरूर कोई न कोई उपाय ढूंढ ली जाती, लेकिन ये सरकार गरीबों पर अत्याचार करके खुश होती है।


हम कांग्रेस पार्टी इस गरीब विरोधी केंद्र सरकार के खिलाफ तबतक आंदोलन करते रहेंगे जबतक ये पेट्रोल, डीजल के दाम कम करके मंहगाई पर लगाम नहीं लगाती है। मौके पर जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा के साथ प्रदेश प्रतिनिधि मुर्शाद अली,

जिला सचिव सरफ़राज़ आलम, मो. सलाउद्दीन, प्रदेश महिला सचिव पूनम किरण चौरसिया,  महिला काँग्रेस जिला अध्यक्ष अनिता देवी, बोरियो प्रखण्ड उपाध्यक्ष मो.  जियाउल, सेवादल जिला प्रमुख अल्ताफ हुसैन,

मो.  सद्दाम, मो. जमील अख्तर, मो. सालीम, मो. पिंटू, मो. सानू, कीस्टोफर हेम्ब्रम, मो. इस्राइल, मो. लुकमान , राजू कुमार, सुनील ठाकुर, पंकज कुमार, अमर सिंह, रामजी बर्मा, रंजीत सिंह,रमेश उरांव आदि शामिल थे

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली मशाल जुलूस"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel