ट्रेन के डब्बे में फंदे से लटका मिला युवक की लाश, हत्या या आत्महत्या ?
Dead Body Of A Youth Found Hanging In A Local Train Box, Murder or Suicide?
Jharkhand : झारखंड के लातेहार में पैसेंजर ट्रेन के डब्बे में फंदे में लटकी युवक की लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मामला ट्रेन नंबर 03343 गोमो - बरवाडीह (Train Number 03343 Gomo - Barwadih Passenger train) पैसेंजर ट्रेन सनिवार की है.
इसकी जानकारी तक मिली जब ट्रेन बरवाडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 (Platform number-3) पर आकर रुकी. जैसे ही ट्रेन बरवाडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर आकर रुकी तो लोगों ने शव देखा. युवक की लाश ऊपर वाली सीट से लाल रंग के मॉफलर से बने फंदे से लटकी मिली है.
जबकि, शव का पैर जमीन को छू रहा था. घटना की सूचना मिलते ही GRP ने शव को बाहर निकाला. चूँकि शव का पैर जमीन छू रहा था इसलिए आशंका जाहिर की जा रही है कि युवक की हत्या की गई है. फिलहाल GRP मामले की जांच कर रही है.
0 Response to "ट्रेन के डब्बे में फंदे से लटका मिला युवक की लाश, हत्या या आत्महत्या ?"
Post a Comment