शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को चार महीने बाद अस्पताल से मिली छुट्टी
Jharkhand : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो सोमवार को चेन्नई के एमजीएम अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए. अस्पताल छुट्टी मिलने के बाद शिक्षा मंत्री चेन्नई के ही एक निजी आवास में रहेंगे. सात दिनों तक वहां रहने के बाद रांची लौटेंगे.
बता दें शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को कोरोना भी हुआ था, जिसके बाद उनके फेफड़े में संक्रमण फैल गया था और उनकी गंभीर हालत हो गई थी. कई दिनों तक रांची में इलाज के बाद भी जब उनकी हालत ठीक नही हुई तो मुख्यमंत्री की पहल पर उन्हें एयरलिफ्ट कर चेन्नई अस्पताल में भर्ती कराया गया.
0 Response to "शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को चार महीने बाद अस्पताल से मिली छुट्टी"
Post a Comment