गंगा स्वच्छता एवं वन्य जीव संरक्षण कार्यक्रम चलाया गया
Ganga Cleanliness And Wildlife Conservation Program Launched
Sahibganj News : तालझारी प्रखंड अंतर्गत कल्याणी पंचायत के महाराजपुर गंगा तट के निकट नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय कार्यशाला में आज प्रथम दिन छात्र-छात्राओं के बीच गंगा स्वच्छता एवं वन्य जीव संरक्षण हेतु जागरूकता रैली निकाली गई।
साथ ही छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें क्विज प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आदि प्रमुख रही।
गंगा स्वच्छता एवं वन्य जीव संरक्षण, संवर्धन में अतुलनीय योगदान करने के लिए संयुक्त रुप से अमन कुमार होली तथा प्रिंस कुमार मोदी को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान साहिबगंज के युवा कवि एवं एनएसएस स्वयंसेवक अमन कुमार होली ने बताया की जिले भर में 83 किलोमीटर क्षेत्र में फैली गंगा आज सिकुड़ती जा रही है।
गंगा का जो बहाव व फौलाव पिछले दशक थी, आज वह बहुत कम हो गई है। इसके कारण जलीय जीवों, विशेषकर गंगैटिक डॉल्फिन एवं स्थानीय जलीय जीव जंतु के उत्तरजीविता के लिए खतरे उत्पन्न होने लगी है। इसे संरक्षण व संवर्धन हेतु लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
साथ ही वृक्षारोपण कर नदी के आसपास तटीय इलाकों में वाणिकी करने का सुझाव भी दिया गया। प्रिंस कुमार मोदी ने मौके पर बताया कि गंगा स्वच्छता के कार्यों में प्रशासन अहम भूमिका निभा रही है, लेकिन लोगों में जागरूकता का अभाव बना हुआ है।
लोग दैनिक दिनचर्या में गंगा को लेकर सजग नहीं हो रहे हैं। यह लोगों की जिम्मेदारी है की आम सहभागिता से गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाएं। प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों स्वयंसेवकों के महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनके कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम में नमामि गंगे निदेशक मंजू रानी स्वांसी, तालझारी प्रखण्ड के बीडीओ साइमन मरांडी, पंचायत सेवक दिनेश भगत, मुखिया सुनील मरांडी, युवा कवि एवं एनएसएस के सक्रिय स्वयंसेवक अमन कुमार होली तथा प्रिंस कुमार मोदी तथा सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "गंगा स्वच्छता एवं वन्य जीव संरक्षण कार्यक्रम चलाया गया"
Post a Comment