गोड्डा रेल परियोजना को लेकर सियासत तेज, विधायक ने सांसद पर लगाए कई आरोप
Sahibganj News : गोड्डा में बन रहे रेलवे स्टेशन का काम अब अंतिम चरण पर पहुंच गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के प्रथम सप्ताह में यहां से पहली ट्रेन दिल्ली तक के लिए कूच करेगी।
जो ट्रेन सबसे पहले यहां से रवाना होगी उसमें हमसफ़र एक्सप्रेस का नाम आगे आ रहा है। स्टेशन और शेड बनाने का काम काफी जोर- शोर से किया जा रहा है। डबल शिफ्ट में मजदूर काम कर रहे हैं। साहिबगंज न्यूज चैनल ने ही सबसे पहले अपने पाठकों तक ये खबर पहुंचाई थी।
आपको बता दें कि हमसफ़र एक्सप्रेस ही यहां से चलने वाली पहली ट्रेन होगी। जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। फिलहाल रेलवे प्लेटफार्म सहित अन्य काम भी काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
आपको बता दें कि हाई स्पीड रेल परिचालन के लिए 260 मीटर लंबी पटरी लगाने का काम अब पूरा कर लिया गया है। अब गोड्डा में बन रहे रेलवे स्टेशन के काम को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। इसको लेकर कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने सांसद निशिकांत दुबे पर हमला बोला है।
कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि सरकार आती और जाती है। जो योजनाएं हैं, उसका किसी को श्रेय लेने का कोई अधिकार नहीं है।इसलिए हम लोग कुछ नहीं कह रहे हैं, लेकिन भाजपा द्वारा सारा श्रेय लेने की बात गलत है।
कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने सांसद दुबे पर निशाना साधते हुए कहा कि 2013 में ही यूपीए की सरकार द्वारा इस रेल परियोजना के लिए 912 करोड़ राशि की मंजूरी दी गई थी। विधायक ने सांसद दुबे पर निशाना साधते हुए कहा - सांसद दुबे की यह आदत रही है कि जो संभव होने वाली योजनाएं हैं उसको लंबित करें।
Related:
विधायक दीपिका पांडे सिंह ने आगे कहा कि गोड्डा की जनता आज से नहीं, बल्कि पिछले सत्तर वर्षों से आंदोलन कर रही है। विधायक ने सांसद दुबे पर योजना का श्रेय लेने के मुद्दे पर कहा कि यूपीए की सरकार ने सबसे पहले इस रेल परियोजना को पास किया था।
कांग्रेसी विधायक दीपिका पांडे ने सांसद दुबे पर जमकर निशाना साधते हुए कहा भले ही इस रेल परियोजना का सांसद दुबे फीता काटने आए हों, लेकिन अगर आज गोड्डा में रेलवे संभव हो पाया है तो यह हजारों लोगों के संघर्ष और योगदान का परिणाम है, ना कि सांसद दुबे का काम है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "गोड्डा रेल परियोजना को लेकर सियासत तेज, विधायक ने सांसद पर लगाए कई आरोप"
Post a Comment