अब IRCTC से Train, Flight के इलावा बस और टैक्‍सी भी होगा बुक, यहाँ देखें कैसे


New Delhi : अब रेलव मंत्रालय (Rail Ministry) ट्रेन और फ्लाइट टिकेट के बाद बस और टैक्सी ऑनलाइन बुकिंग सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. (IRCTC) के द्वारा सुरु करने वाली है. इसी माह बुकिंग शुरू हो सकती है.

अब IRCTC से Train, Flight के इलावा बस और टैक्‍सी भी होगा बुक, यहाँ देखें कैसे

रलवे (Railway) के अनुसार इसका प्‍लान है कि पैसेंजरों को उनके घर तक तक पहुचना चाहिए. इसके लिए देश की एक बड़ी एग्रीगेटर कंपनी से मंजूरी करने की तैयारी हो रही है, ये पैसेंजरों को पूरे देश में बस के अलावा टैक्सियां सेवा भी उपलब्‍ध कराएगी.

हम सभी को पता है आई.आर.सी.टी.सी. (IRCTC) के माध्यम से अभी हम सिर्फ ट्रेन और फ्लाइट टिकेट की बुकिंग कर सकते है, पर यहाँ तक हमारा शफर ख़तम नहीं होता है, हमें टैक्सी या बस के जरिए अपने आखरी पड़ाव तक जाना होता है.

जिसके कारण कई परेसनियों का सामना करना पड़ता है. पर अब इस परेशानी को दूर करने और यात्रा को और सरल करने के लिए आई.आर.सी.टी.सी. (IRCTC) टैक्सी और बस की ऑनलाइन बुकिंग सिविधा उपलब्ध करने जा रही है.

रेलवे मंत्रालय (Railway Ministry) सूत्रों के अनुसार आई.आर.सी.टी.सी. (IRCTC) इसके लिए भारत की बढ़ी एग्रीगेटर कंपनी भी लगभग तय कर ली है, इस वक्त इस कंपनी से करीब 50 हजार बसें कनेक्‍ट हैं. यह कंपनी टैक्‍सी सेवा भी उपलब्‍ध कराएगी जो सुरुवात में 26 राज्‍यों में सुविधा उपलब्ध कराएगी. इसकी अधिकारिक घोषणा जल्‍द की जाएगी.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
Tags : #Rnctc-ticket-booking #irctc-bus-booking, #irctc-taxi-booking, car0booking 

0 Response to "अब IRCTC से Train, Flight के इलावा बस और टैक्‍सी भी होगा बुक, यहाँ देखें कैसे"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel