3 मार्च को झारखंड का बजट होगा पेश, वित्त मंत्री ने कहा बजट होगा बहुत खास
झारखंड के वित्त मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने कहा कि 2021- 22 का बजट बहुत ही खास होगा. यह राज्य को सही दिशा में ले जाने वाला बजट होगा. बता दें कि झारखंड विधानसभा में 3 मार्च को राज्य का बजट पेश किया जाएगा. जो सोलह दिनों का होगा.
बजट के विषय में डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य सरकार आम जनता से किए वायदे को पूरा करने का भरसक प्रयास कर रही है. जनता के मुद्दे और जरूरत को राज्य सरकार बेशक समझती है. उसी दृष्टिकोण से बजट तैयार किया जा रहा है.
वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार का बजट आउटकम बजट के नाम से जाना जाएगा. इसका मतलब स्पष्ट है कि जो विभाग राशि की मांग करते हैं, उन्हें अभी ही बताना होगा कि उस राशि का प्रतिफल या रिटर्न किस तरीके से मिलेगा.
डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड एक गरीब प्रदेश है और यहां के लोगों की जरूरत को सरकार जानती है और उस लिहाज से बजट में प्रावधान किया जा रहा है. वित्त मंत्री का कहना है कि झारखंड की अर्थव्यवस्था कृषि प्रधान है. किसानों को हर तरह का सहयोग सरकार देने के लिए कृत संकल्पित है.
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "3 मार्च को झारखंड का बजट होगा पेश, वित्त मंत्री ने कहा बजट होगा बहुत खास"
Post a Comment