हजारीबाग के जंगल से क्षत-विक्षत हालत में मिला युवक का शव
Jharkhand : झारखंड के हजारीबाग के एक जंगल से युवक का शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार हजारीबाग के बरकट्ठा थाना क्षेत्र बरकनगांगो गांव के पास स्थित जंगल से शनिवार सुबह एक युवक की क्षत-विक्षत हालत में शव मिला है.
ग्रामीणों के अनुसार, युवक की मौत हाथियों के झुंड की चपेट में आने से हुई है. युवक अन्य ग्रामीणों के साथ गांव से लापता एक महिला को ढूंढ़ने के लिए शुक्रवार की शाम जंगल की ओर गया था.
जब नहीं मिला तो रात को सभी लोग वापस आग गए थे. पर युवक घर नहीं पहुंचा, सुबह फिर जब ग्रामीण युवक को ढूंढ़ने निकले तो उसका शव जंगल से बरामद हुआ.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "हजारीबाग के जंगल से क्षत-विक्षत हालत में मिला युवक का शव"
Post a Comment