किसान आंदोलन में दंगा फैलाने वाले लोगों की तस्वीरें जारी
Delhi : गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ एक्शन मोड में है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 26 जनवरी की दिल्ली में हुई हिंसा मामले में 12 लोगों की तस्वीरें जारी की है।
इन सभी पर लाल किले में हुए उपद्रव के दौरान पुलिस पर हमला करने का आरोप है। इससे पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने 26 जनवरी को हुई हिंसा से जुड़े 1000 विडियो मिलने की बात कही थीं। पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ कर रही हैं।
26 जनवरी हिंसा के इन 12 चेहरों की तलाश दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच SIT को है। क्राइम ब्रांच की SIT हिंसा की जांच कर रही हैं। इन 12 उपद्रवियों के हाथ में लाठी डंडे हैं, जिन्होंने लाल किला समेत कई जगह जमकर हिंसा की और पुलिस वालों पर हमला भी किया था।
दिल्ली पुलिस ने दंगाइयों की पहचान शुरू कर दी हैं। मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फॉरेंसिक टीम की मदद से हिंसा करने वाले फोटो को साफ करवाना शुरू कर दिया हैं।
इसमें दंगा करते हुए 12 लोगों के चेहरे दिख रहे हैं। इन उपद्रवियों के हाथों में लाठी-डंडे भी दिख रहे है। इन उपद्रवियों ने लाल किला समेत कई जगहों पर जमकर हिंसा और पुलिस वालों पर हमले किए थे।
फोटो साफ होने के बाद आरोपियों के चेहरे साफ तौर पर पहचाने जा सकते हैं। दिल्ली पुलिस की तरफ से एक नंबर सार्वजनिक किया गया था, जिसमें पुलिस ने आम जनता से हिंसा के दिन वाली जानकारी मांगी थी।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "किसान आंदोलन में दंगा फैलाने वाले लोगों की तस्वीरें जारी"
Post a Comment