क्रशर की धूल कणों से किसानों की भूमि हो रही बंजर : नंदलाल साह
Sahibganj News : राष्ट्रीय ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल साह ने उपायुक्त श्री रामनिवास यादव को एक पत्र लिखा है। लिखे पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहेट अंचल के मौजा बांसपहाड़ एवं पंचकूली में 3 स्टोन क्रशर, नियम - कानून को ताक पर रखकर चलाया जा रहा है।
उन क्रशर प्लांट के कारण ध्वनि एवं वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। जिससे आम लोगों में बुरा प्रभाव तो पड़ता ही है, साथ ही आसपास की उपजाऊ खेत बंजर हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि बरहेट अंचल के मौजा बांसपहाड़ में क्रशरों को अनुमति देते समय राजस्व विभाग, वन तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भू -गर्भ वैज्ञानिकों की नियमावली का पालन नहीं किया गया है।
जहां स्कूल, चर्च, मंदिर,घनी आवादी, एवं वर्षों से वन आच्छादित पर्वतीय क्षेत्र में स्टोन क्रशर की स्वीकृति कतई नहीं मिलनी चाहिए। स्टोन क्रशर लगाने के लिए सरकार के तहत उपरोक्त जगहों से न्यूनतम दूरी 100 मीटर होनी ही चाहिए।
लेकिन आलम यह है कि किसी भी नियमों का पालन नहीं किया गया। सुरक्षा के कोई भी मानक पूरे नहीं किए गए। मिक्सिंग प्लांट में चारदीवारी नहीं है, जिसके कारण क्रशर की धूलकण किसानों की भूमि बंजर कर रही है।
जहां राज्य सरकार प्रदूषण मुक्त करने के लिए तरह-तरह के पेड़ पौधे लगाने के साथ जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरुक कर रही है। वहीं दूसरी तरफ क्रशर प्लांट के कारण पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है।
इन्हीं जनसमस्याओं को लेकर ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल ने उपायुक्त महोदय से इन सारी बिंदुओं पर बारीकी से निगरानी करते हुए उचित करवाई करने की मांग की है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "क्रशर की धूल कणों से किसानों की भूमि हो रही बंजर : नंदलाल साह"
Post a Comment