प्रेमी जोड़े ने जंगल में पेड़ से फंदा बना कर की खुदकुशी
Lover Commits Suicide by Making a Trap in the Forest
Jharkhand : हजारीबाग के एक जंगल में पेड़ से फंदा बना कर प्रेमी जोड़े का खुदकुशी करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार घटना हजारीबाग के बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नरकी स्थित कोड़वा जंगल (Kodwa forest Located in Narki in Bishnugarh Police Station area of Hazaribagh) का है.
घटना मंगलवार शाम की है. पर लोगों ने शव बुधवार की सुबह देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार प्रेमिका के घरवालों ने उसकी शादी किसी और लड़के से तय कर दी थी. जिसके कारण नाराज लड़की प्रेमी के संग भाग गई और जंगल में दोनों ने साड़ी का फंदा बना कर सुसाइड कर लिया,
मृतकों की पहचान नरकी कला निवासी कृष्णा उर्फ शिबू करमाली (18 वर्ष), बेबी कुमारी (16 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों में कुछ सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी बीच बेबी के पिता ने बिहार के बरौनी में दूसरे लड़के से उसकी शादी तय कर दी.
बता दें कृष्णा के छोटे भाई ने दोनों को जंगल की ओर जाते देखा था. जब रात भर कृष्णा घर नहीं आया तो छोटे भाई ने परिजनों को इसकी जानकारी दी. तब जाकर लोग जंगल में पहुंचे और दोनों के शव को देख कर घर वालों के बिच मातम पसरा हुआ है.
0 Response to "प्रेमी जोड़े ने जंगल में पेड़ से फंदा बना कर की खुदकुशी"
Post a Comment