राजकीय माघी पुर्णिमा मेले का हुआ उद्घाटन
Sahibganj News : विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघी पूर्णिमा स्नान 2021 (Maghi Purnim Snan 2021) का आयोजन जिले में 25 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक जिले के राजमहल प्रखण्ड में किया जा रहा है।
इस अवसर पर आज मुख्य आयोजन स्थल (सिंधी दालान) राजमहल में उपायुक्त राम निवास यादव, राजमहल विधयाक अनंत ओझा, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त समेत जिले के वरीय पदाधिकारी एवं नगर पंचायत राजमहल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
साथ ही आज माघी पूर्णिमा के दूसरे दिन राजमहल विधायक, उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक समेत सभी पदाधिकारीगण ने गंगा में पूजा अर्चना भी की।
इस अवसर पर उपायुक्त राम निवास यादव ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजकीय माघी पूर्णिमा मेला आदिवासी, सफा होड़, महाकुंभ झारखंड तथा संथाल संस्कृति को दर्शाने का अनूठा अवसर है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि हर वर्ष लगने वाले इस माघ मास के पूर्णिमा मेले में झारखंड समेत बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा,एवं पड़ोसी देश नेपाल, भूटान तिब्बत आदि देशों से सफाहोड़ आदिवासियों का आगमन होता है।
अपने संबोधन में उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को माघी पूर्णिमा की सुभकामनाएँ देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलमगीर आलम ने भी जिले और राज्य की जनता को माघी पूर्णिमा की सुभकामनाएँ दी है।
इस अवसर पर राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पुख्ता व्यवस्था की गई है, साथ ही स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने के लिए एक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है।
इसके अलावे जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु शौचालय की व्यवस्था की गई है। प्रशासन द्वारा इन स्थलों पर पीने के पानी की सुविधा के साथ - साथ उपायुक्त के निर्देशानुसार सुरक्षा के मद्देनजर बनाए गए चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "राजकीय माघी पुर्णिमा मेले का हुआ उद्घाटन"
Post a Comment