मन चंगा तो कठौती में गंगा : डॉ. मिश्र
Sahibganj News : स्थानीय विद्यालय जमुनादास - केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को संत रविदास की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शैलेश मिश्रा ने संत रविदास के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर जयंती समारोह का आरंभ किया।
मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. मिश्रा ने बताया कि संत रविदास जी 15वीं 16वीं शताब्दी में एक महान संत, दार्शनिक, कवि, समाज सुधारक और भारत में भगवान के अनुयाई हुआ करते थे। निर्गुण संप्रदाय के लिए वे बहुत प्रसिद्ध संत थे। संत रविदास का जन्म काशी में माघ पूर्णिमा, दिन रविवार को हुआ था।
उन्होंने बताया कि रैदास ने ऊंच-नीच की भावना तथा ईश्वर भक्ति के नाम पर किए जाने वाले विवाद को निरर्थक बताया और सब को परस्पर मिलजुल कर प्रेम पूर्वक रहने का उपदेश दिया। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए आचार्य अमित कुमार ने बताया कि संत रविदास जी बहुत ही दयालु और दानवीर थे।
संत रविदास ने अपने दोहा और पदों के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया और मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी। जयंती समारोह में आचार्य रंजीत कुमार ठाकुर, दिलीप कुमार पासवान, राघव वत्स,
दीपक कुमार पंडित, अजय कुमार साह, अजीत मालवीय, संजय पोद्दार,आचार्या किरण गुप्ता, लिपिका राज सिंह, निर्मला कुमारी, पूजा सिंह, सारिका कुमारी, ज्योति कुमारी, स्नेहा भारद्वाज, क्रिस्टीना मुर्मू सहित विद्यालय के भैया/बहन उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "मन चंगा तो कठौती में गंगा : डॉ. मिश्र"
Post a Comment