मिर्ज़ाचौकी - मुंगेर - खगड़िया फोरलेन का टेंडर फाइनल, जानें कौन कंपनी...


Sahibganj News : 124 KM मिर्जाचौकी - मुंगेर फोरलेन सड़क (Mirzachouki to Munger Fourlane Road) का निर्माण छमाही के दूसरे सप्ताह में शुरू होने के आसार हैं. जिसका निर्माण कार्य 2025 के अंतिम महीने में पूरा होने की उम्मीद है.

मिर्ज़ाचौकी - मुंगेर - खगड़िया फोरलेन का टेंडर फाइनल, जानें कौन कंपनी...
काल्पनिक तस्वीर

गुजरात की मोंटे कार्लो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Monte Carlo Private Limited Company of Gujarat) इस सड़क को बनाएगी. जहां चार चरणों में सड़क का निर्माण (Road construction in four stages) कार्य  किया जाएगा.

प्रथम चरण में मुंगेर से खगड़िया (26 किलोमीटर), दूसरे चरण में खगड़िया से भागलपुर अस्थाई बाईपास के बीच (36 किलोमीटर), तीसरे चरण में बाईपास से रसलपुर के बीच (26 किलोमीटर), तथा चौथे चरण में रसलपुर से मिर्जाचौकी तक ( 36 किलोमीटर) तक निर्माण कार्य होना है.

मुंगेर खगड़िया के बीच सड़क निर्माण में 900 और बाईपास रसलपुर के बीच 950 करोड़ रुपए खर्च होंगे. कुल 1850  करोड़ खर्च होंगे. जबकि दूसरे चरण में
खगड़िया के अस्थाई बाईपास तथा चौथे चरण में रसलपुर से मिर्जाचौकी तक बनने वाली सड़क का भी टेंडर हो चुका है.


प्रथम और तीसरे चरण में बनने वाली 52 किलोमीटर सड़क का टेंडर फाइनल हो चुका (Tender for 52 km road to be built in the first and third phase has been finalized) है। ठेका मोंटे कार्लो कंपनी को मिला (Company got Contract Monte Carlo) है.

NHAI के अधिकारियों के मुताबिक मुंगेर खगड़िया सड़क का टेंडर 1000 करोड़ और बाईपास से रसलपुर के बीच एक हजार पचास करोड़ रुपए का टेंडर किया गया था. निर्धारित राशि से सबसे कम दरों पर टेंडर भरने के कारण ही यह ठेका मोंटे कार्लो (गुजरात) को मिला है.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "मिर्ज़ाचौकी - मुंगेर - खगड़िया फोरलेन का टेंडर फाइनल, जानें कौन कंपनी..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel