पानी में तैरता मिला लापता ट्रक ड्राईवर का शव, 5 दिन पहले ट्रक लेकर कटिहार निकला था


The body of the missing truck driver found floating in the water

Sahibganj News : पिछले 5 दिन से लापता प्रदीप महलदार का शव रविवार की सुबह बिहार के कटिहार जिले के अमदाबाद क्षेत्र के गंगा नदी स्थित गोला घाट के पास नदी से बरामद होने का मामला प्रकाश में आया है.

पानी में तैरता मिला लापता ट्रक ड्राईवर का शव,  5 दिन पहले ट्रक लेकर कटिहार निकला था

बता दें 16 फरवरी की रात करीब 9 बजे ट्रक ड्राइवर प्रदीप महलदार अपनी ट्रक पानी जहाज पर लोडकर सकरीगली समदा गंगा नदी जहाज घाट से बिहार के मनिहारी के लिए चला था.

जब ट्रक मनिहारी घाट पहुची तो ट्रक जहाज से उतरने के लिए ट्रक ड्राईवर प्रदीप महलदार लापता था, ट्रक ड्राइवर प्रदीप महलदार उस वक्त गायब हुआ जब जहाज गंगा नदी के बीचो बिच चल रही थी.

उधर, परिजनों नें घटना को लेकर पानी जहाज घाट संचालक अंकुश राज हंस, जयप्रकाश यादव उर्फ मुंगेरीलाल, संजय यादव, सुरेश यादव एवं रोहित कुमार के खिलाफ अपहरण कर उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत DC और SP से की थी.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "पानी में तैरता मिला लापता ट्रक ड्राईवर का शव, 5 दिन पहले ट्रक लेकर कटिहार निकला था"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel