आंदोलनरत किसानों के समर्थन में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने की बैठक
Sahibganj News : साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी के महादेव वरण में राष्ट्रीय मजदुर कांग्रेस (National Labor Congress Sahibganj) की एक बैठक कांग्रेस जिला संगठन सचिव (Congress District Organization Secretary) योगेन्द्र तांती की अघ्यक्षता में किया गया.
जिसमें मुख्य रूप से केन्द्र सरकार के द्वारा पारित तीन कृषि काला कानून (hree agricultural black laws passed by the central government) को वापस करने के लिए दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन (Farmers Support) करने की बात कही गई.
साथ ही जनता से रूबरू होकर कृषि काला कानून (Agricultural Black Law) लागू होने से गरीब मजदूरों (Poor Laborers) को किन मुश्किलों का सामना करना पडेगा उन बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा किया गया.
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (National Labor Congress Sahibganj) का विस्तार करने के लिए सर्वसम्मति से मंडरो प्रखंड में अध्यक्ष- पंकज गुप्ता, महा सचिव- मुकेश यादव, सचिव- रंजीत रविदास को बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया.
उक्त बैठक में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (District President of National Labor Congress) अनील कुमार ओझा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित हुए. साथ में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के कार्यकर्तागण एवं सैकड़ों ग्रामीण मैजूद थे.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "आंदोलनरत किसानों के समर्थन में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने की बैठक"
Post a Comment