बरहेट केशापुली के अवैध कोयला खदान में पुलिस का छापा
Sahibganj News : जिला के बरहेट प्रखंड अंतर्गत केशापुली गांव के वन क्षेत्र में विगत कई सालों से चल रहे अवैध रूप से कोयला खदानों को गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा के आदेशानुसार बरहरवा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गुरुवार को कैसापुली वन क्षेत्र पहुंची।
जहां प्रशासन द्वारा खदान बंद कराने को लेकर तीन जेसीबी मशीन लगाया गया था। जहां एक को बंद कराया गया वहीं बाकी को बंद कराने की प्रक्रिया जारी थी। बताते चलें कि विगत कई वर्षों से चल रहे कोयला खदान को जिला प्रशासन के द्वरा भी पहले बंद कराया गया था।
मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर धर्मपाल, बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार, रंगा थाना प्रभारी अमन कुमार, एएसआई तिवारी राजकुमार, शिवकुमार आदि पुलिस बल मौजूद थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "बरहेट केशापुली के अवैध कोयला खदान में पुलिस का छापा"
Post a Comment