रेल बजट में संथाल परगना एवं बिहार को मिले कई सौगात


Sahibganj News : आम बजट 2021 में भारत सरकार ने संथाल परगना एवं बिहार के भागलपुर को कई सौगात दी हैं। संथाल परगना के विभिन्न विधायकों एवं सांसदों की मांग पर रेल मंत्रालय ने कई नई रेल लाइन में बजटीय प्रावधान कर दिया है।

रेल बजट में संथाल परगना एवं बिहार को मिले कई सौगात

इसमें गोड्डा-पाकुड़ रेल लाइन, चितरा- बासुकिनाथ रेल लाइन, पीरपैंती - जसीडीह रेल लाइन, हंसडीहा - गोड्डा  रेल लाइन, जसीडीह स्टेशन में सेकेंड लाइन, मधुपुर रेल बाइपास के अलावा विक्रमशिला- कटरिया पुल में बजटीय प्रावधान कर दिया गया है।

इसमें गोड्डा - पाकुड़ रेल लाइन में 188 करोड़ रुपया, पीरपैंती- जसीडीह रेल लाइन में 121 करोड़ रुपये, हंसडीहा  - गोड्डा रेल लाइन में 67 करोड़ रुपये, जसीडीह स्टेशन में सेकेंड लाइन के लिए   67 करोड़, मधुपुर रेल बाइपास के लिए 398 करोड़ का आवंटन वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए स्वीकृत कर दिया गया है।

वहीं गंगा नदी पर विक्रमशिला- कटरिया के बीच रेल ब्रिज सह सड़क का निर्माण होने से संताल परगना का गोड्डा, अब सीधे बिहार के रेल लाइन से जुड़ जायेगा। इस पुल का एक छोर कहलगांव  (बटेश्वर स्थान) और दूसरा नवगछिया - कटिहार रेलखंड के कटरिया स्टेशन के पास मिलेगा।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "रेल बजट में संथाल परगना एवं बिहार को मिले कई सौगात"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel