सिद्धो - कान्हु क्रिकेट टूर्नामेंट में यूथ क्रिकेट क्लब ने पाकुड़ को हराया


Sahibganj News : साहिबगंज मुख्यालय स्थित सिद्धो - कान्हू स्टेडियम (Sidho - Kanhu Stadium Sahibganj) में बुधवार को अंडर 16 सिद्धो - कान्हू क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच यूथ क्रिकेट क्लब बनाम पाकुड़ की टीम के बीच खेला गया।

सिद्धो - कान्हु क्रिकेट टूर्नामेंट में यूथ क्रिकेट क्लब ने पाकुड़ को हराया

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूथ क्रिकेट क्लब की टीम ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बनाये। संतोष ने 43 व मोहित ने 23 रनों की पारी खेली। पाकुड़ के गेंदबाज यश ने 3 व निखिल ने 2 विकेट लिया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकुड़ की टीम 25.2 ओवर में 143 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। निखिल ने 49 व अजफारुल ने 23 रन बनाये। यूथ क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अनिकेत आनंद ने 3 व नीरज ने 2 विकेट लिए। यूथ क्रिकेट क्लब ने 45 रनों से मैच जीत कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

मैन ऑफ दी मैच व मैन ऑफ दी सीरीज़ का पुरस्कार यूथ क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी अनिकेत आंनद को दिया गया। मैच में अंपायरिंग रवि पोलार्ड व सागर सुमन ने किया। स्कोरिंग का जिम्मा राहुल संभाल रहे थे। बतौर मुख्य अतिथि जेएससीए सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया।


  मौके पर सतीश सिन्हा, राष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच योगेश प्रसाद यादव, मो. अशफ़ाक़ आलम, सुधीर यादव, अशोक साहनी, प्रभाकर सिंह, अभिषेक, सुजीत, राजकुमार, अंकित सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "सिद्धो - कान्हु क्रिकेट टूर्नामेंट में यूथ क्रिकेट क्लब ने पाकुड़ को हराया"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel