साहिबगंज स्टेशन पर ट्रेन से 90 बोतल देशी शराब बरामद
Sahibganj News : रेलवे स्टेशन पर RPF ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के पास से 3600 रुपए कीमत की अवैध देशी शराब बरामद किया जाने का मामला प्रकाश में आया है.
गुप्त सूचना पर सुरक्षा बल ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नम्बर ईसी. 00477 पर RPF इंस्पेक्टर नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जांच के दौरान एक व्यक्ति को 90 बाेतल देशी शराब की बोतलों वाले प्लास्टिक बैग के साथ दबोच लिया.
युवक का नाम बन्टी कुमार है. उसके पास मौजूद थैले से चैंपियन मार्का वाली शराब की बोतलें भारी मात्रा में बरामद हुई है. प्रत्येक बोतल का मूल्य 40 रुपये अंकित है. सभी शराब की बोतलों को जब्त कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जब्त 90 बोतलों को आबकारी विभाग को सौंप दिया गया है.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज स्टेशन पर ट्रेन से 90 बोतल देशी शराब बरामद"
Post a Comment