साहिबगंज महाविद्यालय द्वारा चलाया गया वैक्सीनेशन जागरूकता कार्यक्रम


Vaccination Awareness Program Conducted by Sahibganj College

Sahibganj News : वैक्सीनेशन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) झारखंड एवं यूनिसेफ झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में आज एक ज़ूम मीटिंग संपन्न हुई। जिसमें यूनिसेफ की ओर से आस्था, अलंग, विनेश माथुर एवं दिनेश खान ने अपने-अपने पावर पॉइंट से कोविड-19  वैक्सीन के उद्देश्य एवं एनएसएस वालंटियर के दायित्व का प्रशिक्षण विस्तर से दिया।

साहिबगंज महाविद्यालय द्वारा चलाया गया वैक्सीनेशन जागरूकता कार्यक्रम

कार्यक्रम का संचालन  राज्य एन एस एस पदाधिकारी,(झारखण्ड) डॉ. ब्रजेश कुमार ने किया। मौके पर एनएसएस के डॉ. रणजीत सिंह ने बताया कि सरकार के द्वारा सभी को निःशुल्क वैक्सीन दिया जाएगा। अभी सरकार द्वारा उच्च जोखिम वाले समूहों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दिया जा रहा है।

प्रथम चरण के प्रथमिकता में स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धा, कर्मीगण, दूसरे चरण में फ्रंटलाइनर पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स आदि, जबकि तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति के लिए प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन का डोज दिया जा रहा है।



साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए एवं जो व्यक्ति एक्टिव रोग से ग्रसित हैं उनके लिए परीक्षण कार्य चल रहे हैं। साथ ही बताया कि यह वैक्सीन 80 देशों में भेजा जा रहा है। लाखों लोगों को वैक्सीन दिया गया, पर अभी तक किसी तरह की न  शिकायत, और न ही कोई दुष्प्रभाव देखा गया है।

इसलिए यह सुरक्षित है। आज के ऑनलाइन जूम मीटिंग में साहिबगंज जिले से साहेबगज महाविद्यालय साहिबगंज , बीएसके कॉलेज बरहरवा, शिबू सोरेन जनजातीय कॉलेज बोरियो एवं बोहरा कॉलेज राजमहल के 30 से अधिक एनएसएस वालंटियर, एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर सह नोडल अधिकारी जुड़े।


साथ ही सिद्धो - कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ. मेरी मार्केट टुडु जुड़ी थीं। जबकि एनएसएस से जुड़ने वाले वालंटियर सीनियर शाहबाज आलम, विनय टुडु,  काजल, रश्मि, छोटेलाल के साथ कार्यक्रम पदाधिकारी महाकाल झा, डॉ. महाकांत झा,  बोरियो की डॉ. मेरी सोरेन आदि उपस्थित थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "साहिबगंज महाविद्यालय द्वारा चलाया गया वैक्सीनेशन जागरूकता कार्यक्रम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel