घरेलू झगड़े में पत्नी ने खाया जहर, इलाज के लिए बाहर रेफर


Sahibganj News :  जिले के बरहेट प्रखंड अंतर्गत धोबडिहा गांव में पति-पत्नी के बीच घरेलू झगड़े को लेकर 22 वर्षीय पत्नी नमिता देवी ने जहरीली दवाई पी ली। आनन - फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया गया।

घरेलू झगड़े में पत्नी ने खाया जहर, इलाज के लिए बाहर रेफर

मौके पर घटना की जानकारी देते हुए नमिता देवी के पिता रक्सी निवासी शुक्रा  साह ने बताया कि धोबडिहा गाँव निवासी दामाद गोपाल साह बेटी को आए दिन मारपीट करता था, जिससे बेटी डिप्रेशन में आकर कोई जहरीली दवाई खा ली है।

साथ ही बताया कि मंगलवार सुबह दामाद और बेटी के बीच भी  झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद बेटी नमिता देवी ससुराल से निकलकर मायके की ओर आ रही थी। इसी क्रम में रास्ते में कीटनाशक के प्रभाव में आकर गिर कर बेहोश हो गई।

इसकी सूचना मिलते ही उसके पति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचाया। जहां पीड़िता का उपचार किया जा रहा था, परन्तु समस्या गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : शाहबाज आलम

0 Response to "घरेलू झगड़े में पत्नी ने खाया जहर, इलाज के लिए बाहर रेफर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel