प्रखण्ड प्रधान संघ की बैठक संपन्न, लिए गए कई निर्णय


Sahibganj News : श्रीकुंड पंचायत भवन सभागार में बरहरवा प्रखंड प्रधान संघ (कार्यकारी समिति) की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कार्यकारी समिति सह प्रधान कार्यकारी समिति संघ के अध्यक्ष मो. जब्बार शेख ने कि।

प्रखण्ड प्रधान संघ की बैठक संपन्न, लिए गए कई निर्णय

मौके पर सर्व सहमति से प्रस्ताव लिया गया कि पंचायत स्वंग सेवक को जियो टैग से हटाकर पंचायत सचिव को दिया जाए, स्वयंसेवक का प्रोत्साहन राशि प्रधान कार्यकारी समिति की अनुशंसा से ही भुगतान किया जाए, मनरेगा में योजना की कोटिंग अभिलेख, खोलने के पश्चात किया जाए।

पंचायत सचिव सुकुमार सहा को हस्तीपाड़ा पंचायत से हटाकर उसके जगह दूसरे पंचायत सचिव को प्रभार दिया जाए।जिसकी लिखित प्रति  बीडीओ समीर अल्फेड मुर्मू को सौंपा गया। संघ ने अनुरोध किया कि उक्त बिंदुओं पर यथाशीघ्र कार्रवाई की जाए।

मौके पर रंजीत टुडू, हजरत अली,राम चरण उरांव, मार्सल पंवरिया, समियाल हेंब्रम,रमजान अली सहित अन्य मौजूद थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "प्रखण्ड प्रधान संघ की बैठक संपन्न, लिए गए कई निर्णय"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel