2021 में होने वाली जनगणना जाति आधारित हो : नंदलाल साह
Sahibganj News : राष्ट्रीय ओबीसी महासभा के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष (Jharkhand Pradesh President of National OBC General Assembly) नंदलाल साह ने मुख्यमंत्री के नाम साहिबगंज जिला उपायुक्त (Sahibganj District Deputy Commissioner) रामनिवास यादव को एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमें ओबीसी को 52 % आरक्षण देने की मांग (Demand for giving 52% reservation to OBC) की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल साह द्वारा साहिबगंज जिला उपायुक्त ((Sahibganj District Deputy Commissioner)) से 2021 में होने वाली जनगणना जाति आधार पर हो इस पर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया।
प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल साह ने बताया कि पिछड़ा वर्ग आयोग के द्वारा 52% प्रतिशत आरक्षण देने के लिए अनुशंसा कर झारखण्ड सरकार को भेजा गया (The recommendation was made by the Backward Classes Commission to give 52% percent reservation and was sent to the Jharkhand government.) था।
जिसमें कहा गया है की जनसंख्या के आधार पर 52% आरक्षण पिछड़े वर्ग का हक (Backward class has the right to 52% reservation on the basis of population) है। पिछड़े वर्ग आयोग की अनुशंसा पर अमल करें तो ये हक उन्हें मिलना चाहिए। साहिबगंज जिला अध्यक्ष दिलदार हुसैन ने कहा कि इसे लागू करने की अति आवश्यक है।
वहीं साहिबगंज बरहेट प्रखंड (Sahibganj Barhet Block) के अंतर्गत बरमसिया के रहने वाले राष्ट्रीय ओबीसी महासभा के युवा जिला अध्यक्ष मुख्तार अंसारी ने झारखंड के सभी विधायकों एवं सांसदों से इस बजट सत्र में इस विषय को जोर-शोर से सदन में उठाने क आग्रह किया है।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "2021 में होने वाली जनगणना जाति आधारित हो : नंदलाल साह"
Post a Comment