Breaking : साहिबगंज कॉलेज में मुख्यमंत्री प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का पुतला किया दहन


Effigy of Chief Minister Representative Pankaj Mishra Burnt in Sahibganj College

Sahibganj News : साहिबगंज महाविद्यालय परिसर (Sahibganj College Campus) में अध्ययनरत छात्रों द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव सह बरहेट विधायक और मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि (Jharkhand Mukti Morcha Central Secretary cum Barhet MLA and Chief Minister's Representative) पंकज मिश्रा का पुतला दहन (Mannequin Combustion) किया गया.

Breaking : साहिबगंज कॉलेज में मुख्यमंत्री प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का पुतला किया दहन

मौके पर छात्र नेता जितेंद्र मरांडी ने बताया कि पंकज मिश्रा द्वारा किया गया मनमानी आदिवासियों, जल, जमीन, जंगल के खिलाफ है. उन्होंने पंकज मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में जितने भी अवैध क्रशर (Illegal Crusher) का संचालन होता है.

इसमें पंकज मिश्रा का ही हाथ होता है. इतना ही नहीं जितने उत्खनन संबंधित कार्य (Excavation Work) होते हैं इसमें पंकज मिश्रा की मौन सहमति होती है. आगे उन्होंने कहा कि जल, जमीन, जंगल के लिए हमारे पुरखों ने हमेशा त्याग और बलिदान दिया है. 



इसमें पंकज मिश्रा का नाम सामने आया था. वहीं राजमहल विधायक अनंत ओझा ने भी पंकज मिश्रा पर मनमानी एवं दलाली का आरोप लगाया है, और उनके इस्तीफे की मांग की है. इस संबंध में पंकज मिश्रा ने सभी इलज़ाम को गलत और मनगढ़ंत बताया है.

फिलहाल उनके ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप मुख्यमंत्री तक भी पहुंच रहे हैं. पुतला दहन कार्यक्रम में छात्र नायक लक्ष्मण मुर्मू, छात्र सचिव चंदन मुर्मू, जितेंद्र मरांडी, मसी टुडू, अनिल मिश्रा, हरिदास सोरेन, मानवेल किस्कू, नरेश टुडू सहित अन्य छात्र मौजूद थे.

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "Breaking : साहिबगंज कॉलेज में मुख्यमंत्री प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का पुतला किया दहन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel