बिजली घाट में हुआ कम्युनिकेशन एवं पब्लिक आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन


Sahibganj News : जिला स्थित बिजली घाट पर नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत कम्युनिकेशन एवं पब्लिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत स्वच्छ एवं निर्मल गंगा तथा जलीय जीव संरक्षण पर ज्ञानवर्धक सेमिनार का आयोजन किया गया।

बिजली घाट में हुआ कम्युनिकेशन एवं पब्लिक आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम उपायुक्त राम निवास यादव, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार एवं अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

कम्युनिकेशन एवं पब्लिक आउटरीच कार्यक्रम का उद्देश्य

जिले में वृहद पैमाने पर गंगा तट पर बसे गांवों में  जलीय जीव के संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता हेतु  कम्युनिकेशन एवं पब्लिक आउटरीच कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्य रूप से जल ही जीवन है। अतः जल की स्वच्छता और जैव विविधता के संरक्षण का संगठित प्रयास करना है।


गंगा स्वच्छता तथा जलस्त्रोतों के बचाव अभियान का विस्तार करना है। पर्यावरण  प्रदूषण से बचने, गंगा तटों को साफ रखने, गंगा कटाव को रोकने, प्लास्टिक का उपयोग ना करने के लिए जन - जन को व्यत्किगत तौर पर भागीदार बनाना है।

गंगा नदी में बसने वाले दुर्लभ जल प्राणियों का संवर्धन करना एवं गंगा के आंचल में सघन वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का प्रयास है।

इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में उपायुक्त राम निवास यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की गंगा स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि हम सब स्वच्छता में अपनी भागीदारी दें।


हम खुद में यह संकल्प करें कि हम गंगा तटों पर कभी भी कूड़ा- कचरा ना फैलाएंगे, स्नान करते समय साबुन इत्यादि का उपयोग न करेंगे एवं गंगा में बसने वाले दुर्लभ प्राणियों का संरक्षण करेंगे।

उन्होने कहा अगर लोग आसपास के इलाकों में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें एवं गंगा कटाव को रोकने के लिए तटीय इलाकों पर वृक्षारोपण करें तथा वृक्षारोपण किए गए पौधों की देखभाल करते रहें, तो आने वाले दिनों में गंगा अविरल बहेगी, स्वच्छ रहेगी और स्वच्छंद बहेगी।

उन्होंने कहा कि जब तक हम गंगा स्वच्छता के प्रति स्वयं से जागरूक नहीं होंगे, तब तक गंगा अविरल नहीं रहेगी। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ समाज के हर एक व्यक्ति को आगे आना होगा एवं इस अभियान को एक क्रांति बनाने में सहयोग करना होगा।


वन प्रमंडल पदाधिकारी ने लोगों को किया संबोधन

आज बिजली घाट साहिबगंज में आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों को जागरूक करते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने कहा कि हमारा इकोसिस्टम जिस प्रकार कार्य करता है। उसे उसी प्रकार बनाए रखने के लिए आम लोगों की भागीदारी बेहद आवश्यक है।

उन्होंने कहा की इकोसिस्टम में छेड़छाड़ कर आज वातावरण प्रदूषित हो गया है एवं जलीय जीव विलुप्त होते जा रहे हैं। ऐसे में गंगा तटों पर बसे गांव में लोग जागरूक हों एवं जलीय सरीसृप को पहचान कर उनका संरक्षण करें, तो गंगा में खिलखिलाने वाली डॉल्फिन तथा अन्य जलीय जीव पानी को शुद्ध बनाते रहेंगे एवं स्वच्छंद विचरण करते रहेंगे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि गंगा तटों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। परंतु आवश्यक है कि लोग गंगा स्वच्छता में अपना सहयोग दें। जब तक हर व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए स्वयं में प्रण नहीं करता है, तब तक गंगा अविरल नहीं बन सकती है।


उन्होंने कहा कि गंगा तटों पर बसे गांव, गंगा नदी के पानी से फल - फूल रहे हैं। परंतु जिस प्रकार नदी का दोहन हो रहा है, आने वाले वर्षों में नदी विलुप्त हो सकती है। इसलिए आवश्यक है कि हम अभी से यह प्रण लें गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के साथ - साथ गंगा में हो रहे कटाव को रोकने में सहयोग करेंगे एवं इसके आसपास वृक्ष लगाएंगे एवं वृक्षों की देखभाल भी करेंगे।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "बिजली घाट में हुआ कम्युनिकेशन एवं पब्लिक आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel