कोविड स्पेशल परीक्षा का पुनः केंद्र अधीक्षक बनें साहिबगंज महाविद्यालय के डॉ. रणजीत


Sahibganj News : दुमका विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्र अधीक्षकों की नियुक्ति की सूचि जारी की है। जिसमें साहिबगंज महाविद्यालय  के भू- विज्ञान के व्याख्याता डॉ. रणजीत कुमार सिंह को एक बार फिर साहिबगंज जिला का केंद्र अधीक्षक बनाया गया है।

covid special exam ka firse kendr adhikshak bane sahibganj college ke dr. ranajeet

बता दें कि डॉ.रणजीत विभिन्न महाविद्यालयों में लगभग 25 साल से शैक्षाणिक कार्य कर रहे हैं और वर्तमान में साहिबगंज महाविद्यालय के भू- गर्भ शाखा में अपना योगदान दे रहे हैं।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी 2020 के परीक्षा के विभिन्न सिमेस्टर के यूजी, पीजी, बी एड, बीसीए लाब्रेरी साइंस के सात परीक्षाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान एवं भूमिका निभाई है। विगत परीक्षा में लगभग तीन हजार छात्र शामिल हुए थे।

डाॅ. रणजीत ने बताया कि कोवीड स्पेशल परीक्षा 2020 आगामी 12 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होगी। परीक्षा में वैसे छात्र- छात्राएं शामिल होंगे जिनका किसी कारणवश परीक्षा छूट गया है या परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके हैं।


इस बात को विशेष ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय के द्वारा विशेष परीक्षा आयोजित कराकर विशेष मौका दिया जा रहा है। डॉ. रणजीत ने विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. सोना झरिया मिंज व परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल कुमार वर्मा का आभार जताया है।

डॉ. रणजीत ने कहा कि परीक्षा अधिनियम का पालन करते हुए यह परीक्षा कठोरता के साथ  लिया जाएगा तथा कोरोना के गाइड लाइन का अक्षरशः पालन करते हुए मास्क पहन कर ही परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जाएगा।

इसके अलावा सैनिटाइजर , थर्मल स्कैनर तथा फिजिकल डिस्टेंस बना कर परीक्षा का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साहिबगंज महाविद्यालय  के अतिरिक्त शिबू सोरेन जनजातीय महाविद्यालय बोरियो,


बीएसके महाविद्यालय बरहरवा, बी एल एन बोहरा महाविद्यालय राजमहल, महिला महाविद्यालय साहिबगंज, महिला महाविद्यालय बड़हरवा व राजमहल महाविद्यालय को कोविड स्पेशल 2020 का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "कोविड स्पेशल परीक्षा का पुनः केंद्र अधीक्षक बनें साहिबगंज महाविद्यालय के डॉ. रणजीत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel