साहिबगंज में आज से शुरू हुआ विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान


45 से 60 वर्ष के व्यक्ति भी ले सकेंगे टीका

साहिबगंज :-- उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स के साथ द्वितीय चरण के कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

साहिबगंज में आज से शुरू हुआ विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान

बैठक में उपायुक्त ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा की प्रथम चरण में जिले में अच्छा कार्य करते हुए 97% से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया है। जबकि 64% फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में ज़िले में टीकाकरण अपेक्षा के अनुरूप रहा है एवं बचे हुए फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण भी पूर्ण कर लिया जाएगा। इस संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने सभी एमआईसी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को समन्वय स्थापित कर द्वितीय चरण में भी लक्ष्य के अनुरूप कार्य को दिशा देने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान बताया गया कि जिले में आज से द्वितीय चरण का कोविड-19 टीकाकरण सदर अस्पताल साहिबगंज में प्रारंभ हो चुका है। वहीं यह भी बताया गया कि सभी प्रखंडों में द्वितीय चरण के टीकाकरण हेतु कार्य प्रगति पर है तथा जल्द ही सभी प्रखंडों में भी कोविड-19 टीकाकरण प्रारंभ कर दिया जाएगा।


द्वितीय चरण में 60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, फ्रंटलाइन कर्मी, छूटे हुए कर्मी जिनमें स्कूली शिक्षक एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष के आयु के वैसे लोग जिन्हें किसी भी प्रकार की क्रॉनिक बीमारी है। वह डॉक्टर से बीमारी से संबंधित सर्टिफिकेट लेकर टीकाकरण हेतु अपना रेजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन ?

इस दौरान रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि को-विन(Co-Win) ऐप पर द्वितीय चरण के टीकाकरण हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। टीकाकरण के लिये अपॉइंटमेंट और रजिस्ट्रेशन को-विन (Co-Win) पोर्टल पर होगा।

कोविन पोर्टल पर उपलब्ध स्लॉट्स के आधार पर अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है। वैक्सीनेशन प्रोग्राम लांचिंग के दिन यानी 1 मार्च को अपॉइंटमेंट के लिए ऑनलाइन स्लॉट्स दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। 

इसके बाद 2 मार्च से ऑनलाइन स्लॉट्स सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स की लिस्ट भी कोविन पोर्टल पर उपलब्ध होगी। एक मोबाइल नम्बर से 4 से ज़्यादा लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा सकता।


सरकार के पहले के नोटिफिकेशन के मुताबिक वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को सबसे पहले Co-Win app पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। एक बार जब रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, तब व्यक्ति के मोबाइल पर एसएमएस से इसकी सूचना दी जाएगी। इस सूचना में वैक्सीन लगाने की तारीख, जगह और समय के बारे में जानकारी दी जाएगी।

रजिस्ट्रेशन के लिए ID कार्ड

1. आधार कार्ड.

2. इलेक्टोरल फोटो आईडेंटिटी कार्ड. (वोटर आई कार्ड)

3. अगर ये दोनों आईडी न हों, तो रजिस्ट्रेशन के समय इस्तेमाल में लाया गया फोटो आधारित आई कार्ड.

4. रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर द्वारा बनाया गया को-मॉर्बीडीटी सर्टिफिकेट।

वॉक इन रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा लोगों को 'वॉक इन रजिस्ट्रेशन' की सुविधा भी दी जाएगी। यानि वो लोग जो मोबाइल फोन फ्रेंडिली नहीं हैं या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा रहे हैं, वो लोग सीधे अस्पताल जाकर भी वैक्सीन लगवा सकते है।

गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को लगेगा टीकान

45 से 59 साल के ऐसे लोग जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, उनके लिए 20 तरह की गंभीर बीमारियों की सूची जारी की गई है। सिर्फ इन्हीं 20 गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 साल से अधिक आयु वाले लोग वैक्सीनेशन का लाभ पा सकेंगे।

लाभार्थी को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से अपनी बीमारी का सर्टिफिकेट बनवाकर लाना होगा।
निजी अस्पतालों में भी लगेगा कोविड-19 का टीका, इसके अलावा बैठक में बताया गया कि जिले में 5 ऐसे अस्पताल हैं, जो आयुष्मान भारत के अंतर्गत पंजीकत हैं।

इन प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने वालों को वैक्सीन की कीमत चुकानी होगी। सरकार द्वारा इसकी कीमत 250 रुपए प्रति व्यक्ति-प्रति डोज़ रखी गयी है। इस संबंध में बताया गया कि अभी सभी संस्थानों में सुविधाओं का आकलन किया जा रहा है एवं आने वाले दिनों में यह सुविधाएं चालू होंगी।


बैठक में यह बताया गया कि द्वितीय चरण के टीकाकरण हेतु सभी सेशन साइट में 100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने प्रखंडवार द्वितीय चरण के टीकाकरण हेतु तैयारियों से संबंधित समीक्षा करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने एमओआईसी से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक, सभी पीडीएस डीलर का नाम भी द्वितीय चरण के टीकाकरण हेतु सम्मिलित करें।इस दौरान उन्होंने बराबर अंतराल पर डाटा पोर्टल पर अपलोड करते रहने का निर्देश दिया।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "साहिबगंज में आज से शुरू हुआ विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel