Breaking : देवघर डीडीसी संजय सिन्हा के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाए 18 लाख रुपये


Deoghar : पूरे विश्व में बाबा नगरी के नाम से मशहूर देवघर जिला में सक्रिय, साइबर अपराधियों द्वारा आम लोगों के साथ - साथ राजनेताओं और बड़े  अधिकारियों को भी अपना निशाना बनाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बाबा नगरी देवघर से आया है।

deoghar ddc sanjay sinha ke khate se cyber aparadhiyon ne udaye 18 lakh rupaye

जहां जिले के डीडीसी संजय सिन्हा के बैंक खाते से अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा लाखों रुपए की अवैध निकासी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर डीडीसी की ओर से साइबर थाना में शिकायत भी की गई है।   
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच - पड़ताल शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार डीडीसी के बैंक खाते से साइबर अपराधियों द्वारा 18 लाख रुपए की अवैध तरीके से निकासी कर ली गई है।


हालांकि उनके बैंक खाते से कितने रुपए की अवैध निकासी की गई है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि डीडीसी संजय कुमार सिन्हा का गढ़वा जिला में बैंक खाता है। उसी बैंक खाते से अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा लाखों रुपए की रकम की अवैध तरीके से निकासी कर ली गई है।

मामले में शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस काफी गोपनीय तरीके से पूरे मामले की छानबीन कर रही है। ज्ञात हो कि इस तरह का ये कोई पहला मामला देखने को नहीं मिला है। इसके पूर्व भी ऐसे मामले प्रकाश में आए रहे हैं।

इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस से पूछे जाने पर पुलिस द्वारा फिलहाल कोई भी, किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी जा रही है। मामले को पूरी तरह से गोपनीय रखा जा रहा है।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : संजय कुमार धीरज के साथ राधेश्याम यादव

0 Response to "Breaking : देवघर डीडीसी संजय सिन्हा के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाए 18 लाख रुपये"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel