रेलवे ट्रैक से मिला प्रेमी जोड़े की लाश, हत्या या आत्म हत्या


Dead Body Found in Railway Track

Murdered or Suicide ?

Jharkhand : झारखंड के सरायकेला में रेलवे ट्रैक से एक प्रेमी जोड़े की लाश (Lover couple's corpse) मिलने का मामला प्रकाश में आया है. मामला सरायकेला के खरसावां आमदा ओपी क्षेत्र स्थित बडाबांबो रेलवे स्टेशन के पास का है.

रेलवे ट्रैक से मिला प्रेमी जोड़े की लाश, हत्या या आत्म हत्या

मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी जोड़ा शनिवार को ही घर से निकला था और इसके बाद से ही दोनों का कुछ पता नहीं था. फिर सोमवार को दोनों की लाश बडाबांबो रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक से बरामद किया (The corpse was recovered from the track near Badabambo railway station) गया.

प्रेमी पहले से ही शादीशुदा (Lover was already married) था और करीब 5 माह पूर्व प्रेमिका को भी अपने घर में लाकर साथ रह रहा था. प्रथम दृष्टया इसे सुसाइड (Suicide) माना जा रहा है. सुसाइड की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है.

घटना की सूचना मिलते ही RPF व GRP घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर (Taking the dead body) पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भिजवा दिया है. सुसाइड के कारणों की वजह अब पोस्टमॉर्टम के बाद ही चलेगा.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "रेलवे ट्रैक से मिला प्रेमी जोड़े की लाश, हत्या या आत्म हत्या"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel