देर रात तक जली होलिका, अब होली को लेकर छाया हर्षोल्लास
Sahibganj News : साहिबगंज जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों के हजारों स्थानों पर रविवार देर रात तक़ होलिका दहन किया गया।
वहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होलिका दहन का आयोजन बरहेट प्रखण्ड के स्थानीय मिनी मोना सिनेमा हॉल के पास मैदान में किया गया।
इस बार बढ़ती कोरोना माहामारी को ध्यान में रखते हुए लोगों ने मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और कार्यक्रम में उपस्थित होकर सादगी से होलीका दहन किया।
दीपक डोकानिया ने बताया की होलिका दहन का कार्यक्रम देर रात तक़ चलता रहा। इस बार लोगों ने लकड़ी के साथ - साथ गोबर के उपले से भी होलीका दहन किया।
अब इसके साथ ही शुरू हो गया है रंगों का पर्व होली। फाल्गुनी मस्ती के बीच बरहेट सहित सदर तहसील में भी बाजार में उत्साह का आलम देखते ही बन रहा था।
उड़ते अबीर-गुलाल और रंग की बौछारों के बीच आज सोमवार को हर तन-मन उल्लासित हुआ। युवाओं और बच्चों का तो कहना ही क्या? इनमें तो होली की खुमारी कुछ दिन पहले ही छाने लगी थी।
होली के उत्साह में इस बार भी कुछ कम चहल- पहल नहीं थी! लोग कोरोना संक्रमण के एहतियात के बीच होली मनाते देखे गए।
बता दें कि अलग-अलग मोहल्ले में होलिका दहन किया गया। होलिका दहन से पहले शाम से ही महिलाओं द्वारा पूजन-अर्चना करना शुरू कर दिया गया था।आपको बता दें की होली के अवसर पर खास तौर पर माड़बाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा ही पुजन कार्य किया जाता है।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "देर रात तक जली होलिका, अब होली को लेकर छाया हर्षोल्लास"
Post a Comment